पूर्वी चंपारण के कुछ घोटालेबाज विधि व्यवस्था बिगाड़ कर बच निकलना चाहते हैं ?
घोटालेबाज जनप्रतिनि घटियापन पे उतरनेके फ़िराक में?
सरकार भी सतर्क नहीं होंगे गलत मंसूबे कामयाब.
कल्यानपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी के पत्रांक ७६६ दिनक 18.8.2011, के जरिये भेजे गये एक आवेदक को सूचना के बाद
पंचायत मनिचाप्रा में घोटाले का खुलासा हुवा है, जिसको परथ्मिकता देते हुए BIHAR BROADCASTING CORPORATION ने मुहीम की सकल देते हुवे परकाशित करना शुरू किया KHABAR आला अधिकारिओं को भेजे जाने से वहां के एक जन ,पर्तिनिधि बोखलाए
हुए हैं कुछ दिनों पहले मनवा बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग में शिकायत कर उपरोक्त पंचायत के घोटालों की जाँच कराकर दोषियों को सजा देने की मांग कीथी,बताया जाता है कच्चाप गति से काम करने
वाला आयोग भी हरकत में आते हुवे शिकायत नामा की सूद ली है बताया जाता है के पुरबी चंपारण KAYKALYANPUR BLOCK के
मनिचाप्रा पंचायत से सूत्रों के जरिये खबर मिली है के सरकारी राशी के घोटालेबाज सरकार और,जनता का धेयान बाटने के लिए,और भरष्टाचार का खुलासा करने वालों के बीच दहसत फ़ैलाने के लिए कुछ गलत करवाने के चक्कर में है, इसलिए सरकार के अलाधिकरिओं को चाहिए के,
घोटालेबाज अपने गलत मकसद में कामयाब न हो पाएं चोकसी बरते .घोटालेबाज LAW AND ORDER से खेलवार कर कुछ लोगों को सबक ,सिखाने के चक्कर में है ,सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल्यानपुर ,पुरबी चंपारण के मनिचाप्रा पंचायत से सम्बन्ध रखने वाला एक जन्पर्तिनिधि लोगों के बीच कहता फिर्रह है कि अब किसी ने हमारे पंचायत ,में RTI के तहत किसी ने किसी परकार का कोई सूचना तथा किसी ने हमारे पंचायत में होरहे घपले की शिकायत करने की कोशिश की तो उसको हम यहाँ कुछभी करवा सकते हैं .
Comments