Posts
Showing posts from March, 2012
क्या बिहार के शिक्षा मंत्री फिर एक बार सवालों के घेरे में आ सकते हैं???
- Get link
- X
- Other Apps
बिहार के शिक्षा मंत्री ने एक भ्रष्टाचार के कई मामलों में घिरे एक TEACHER को बेस्ट प्रिंसिपल का अवार्ड देकर पिछले दिनों एक नयी परम्परा की शुरुआत करडाली, बताया जाता है के पटना मुस्लिम हाई स्कूल के पूर्वा प्राचार्य SYED HASAN NEZAMI को पिछले दिनों प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर ASSOCIATION के द्वारा आयोजित एक प्रोग्राम में जनाब शाही ने उक्त अवार्ड दिए मामले के असल पहलु से अब पाठकों को औगत कराते हैं ,पत्रांक संख्या ७४/११ दिनांक १४.९.११ के अनुसार नेजामी को स्कूल कमिटी ने निलंबन किया था.सूत्रों के अनुसार उनका निलंबनकई परकार के फर्जिवारे,जालसाजी ,और आर्थिक भ्रष्टाचार के मामले में संलिप्प्ता के कारन की गई थी,यहाँ ये बात भी गौर करने योग है के नेजामी और शिक्षा विभाग की मिलीभगत को उजागर करने के लिए दिनांक १४.२.११ को शिक्षा मंत्री को लोक सूचना पदाधिकारी बनाते हुए सू...
DISTRICT EDUCATION OFFICER EAST CHAMPARAN BAAT KO KEYON TAAL GAYE?
- Get link
- X
- Other Apps
बिहार के पुरबी चंपारण में SHIKCHAK बहाली २००६ में भरी घोटाले की खबर आला अधिकारिओं को होने के बावजूद आला अधिकारी कराई करने से कतरा रहे हैं ,ऐसा वे क्यों कररहे? जनता के बीच इस पे तरह तरह के चर्चो का बाजार गरम हो गया है,DEO मोतिहारी से इस सम्बन्ध में बात करने की कोशिश की गई तो बहाना बाजी करके निकल गए और फ़ोन काट दिए,सवाल पैदा होता है के आला अधिकारी जाँच से कतरा क्यों रहे ?क्या सरकार का उनपर दबाव है? बताया जाता है के पुरबी चंपारण के कल्यानपुर पर्खंड के बांसघाट पंचायत,भुवन छपरा पंचायत,मणि छपरा पंचायतों में बरे पैमाने पर गर्बरी हुई थी,यहाँ कुछ उदहारण पेश है जिस रेहाना खातून का मणि छपरा पंचायत में 64 पर्तिशत मार्क्स तथा उम्र २६.१ .७६ दर्ज है उसी रेहाना खातून का बांसघाट पंचायत में उम्र ५.६.८३. और मार्क्स ८२.७५ है उसी परकार मोहम्मद नसीम अहमद को भुवन छपरा पंचायत में ८४.३ पर्तिशत तो दूसरी तरफ बांसघाट पंचायत में इनका मार्क्स ८५.०१ पर्ति...