क्या बिहार के शिक्षा मंत्री फिर एक बार सवालों के घेरे में आ सकते हैं???

           बिहार के शिक्षा मंत्री ने एक भ्रष्टाचार के कई मामलों में घिरे एक TEACHER  को बेस्ट प्रिंसिपल का अवार्ड  देकर पिछले दिनों एक नयी परम्परा की शुरुआत करडाली,
          बताया जाता है के पटना मुस्लिम हाई स्कूल के पूर्वा प्राचार्य  SYED HASAN  NEZAMI  को
पिछले दिनों प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर ASSOCIATION के द्वारा आयोजित एक प्रोग्राम में जनाब शाही ने उक्त अवार्ड दिए
        मामले के असल पहलु से अब पाठकों को औगत कराते हैं ,पत्रांक संख्या ७४/११ दिनांक १४.९.११ के अनुसार नेजामी को स्कूल कमिटी ने निलंबन किया था.सूत्रों के अनुसार उनका निलंबनकई परकार के फर्जिवारे,जालसाजी ,और आर्थिक भ्रष्टाचार के मामले में संलिप्प्ता के कारन की गई थी,यहाँ ये बात भी गौर करने योग  है के नेजामी और शिक्षा विभाग की मिलीभगत को उजागर करने के लिए दिनांक १४.२.११ को शिक्षा मंत्री को लोक सूचना पदाधिकारी बनाते हुए सूचना की मांग की गई थी ,जिसकी सूचना शिक्षा मंत्री के कार्यालय ने आज तक सूचना उपलब्ध नहीं कराइ ,मगर उस मामले से सम्बंधित SHIKCHAK  को शिक्षा मंत्री ने BEST PRINCIPAL का अवार्ड देकर क्या अपने आपको सवालों के घेरे में नहीं ला दिए हैं? क्या बिहार के शिक्षा मंत्री फिर एक बार सवालों के घेरे में आ सकते हैं?

Comments

Popular posts from this blog

"बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... ! जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !! वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... ! जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"

#Modi G ! कब खुलेंगी आपकी आंखें ? CAA: एक हज़ार लोगों की थी अनुमति, आए एक लाख-अंतरराष्ट्रीय मीडिया