क्या एक ही आदमी इन्द्रा आवास योजना और डिजेल अनुदान दोनों का लाभ ले सकता है?

क्या कोई आदमी दोनों योजनाओं इन्द्रा आवास योजना और डिजेल अनुदान का लाभ एक साथ ले सकता है???उपरोक्त सवालों को जानने को बेताब फ्रीलांस जर्नलिस्ट एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता मोहम्मद  कौशर नदीम ने सूचना अधिकार के तहत आवेदन ग्रामीण विकाश विभाग के प्रधान सचिव के पास दिनांक १४.४.१२ को किया,जनाब नदीम ने अपने आवेदन में ये भी पूछा है के दोनों योजनाओं के लाभ एक ही आदमी के जरिये लेना गैरकानूनी   होने की सूरत में सरकार ने जाँच कराकर  पूरे प्रदेश में अबतक कितने लोगों के खिलाफ कानूनी करवाई की है?इस सम्बन्ध में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है,सूत्रों के अनुसार बिहार में ऐसे लोगों की संख्या लाखों में हो सकती है जो वक़्त पर्ने पर गरीब होकर इन्द्रा आवास का फ़ायदा लिया फीर वही आदमी डिजेल अनुदान की बारी आई तो छेत्र का बरा किसान गैरकानूनी ढंग से दोनों योजनाओं का लाभ उठाया

Comments

Popular posts from this blog

#Modi G ! कब खुलेंगी आपकी आंखें ? CAA: एक हज़ार लोगों की थी अनुमति, आए एक लाख-अंतरराष्ट्रीय मीडिया

"बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... ! जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !! वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... ! जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"