पुरबी चंपारण में PDS के लाखों कूपन जाली ?

बिहार के पुरबी चम्पारण के कल्यानपुर ब्लॉक के सिर्फ  manichapra पंचायत में 185 से अधिक PDS कूपन लावारिस अर्थात मिर्तकों ,फर्जी लोगों

 के नाम पर मौजूद होने के बावजूद दोषियों पर करवाई हेतु अबतक कोई प्रयास नहीं की गई है,जबके इस सम्बन्ध में बिहार के खाध  एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री श्री शेयाम रजक सहित विभाग के प्रधान सचिव सहित तमाम वरिए पदाधिकारियों को उनके सरकारी मोबाइल पे SMS भेज सूचित भी कर दी गई है,इसके बावजूद करवाई न होने से जनता में तरह तरह की  बातें  की जाने लगी हैं,और ये सवाल सुरु हो गया है के आखिर विभाग के आला अघिकारी फर्जी कूपनो पर सरकारी अनाजो का उठाओ वर्षो से करने वालों पर कारवाई करने से क्यों कतरा रही ?इन सवालों का जवाब जनता जानने  को बेताब है।

Comments

Popular posts from this blog

"बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... ! जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !! वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... ! जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"

#Modi G ! कब खुलेंगी आपकी आंखें ? CAA: एक हज़ार लोगों की थी अनुमति, आए एक लाख-अंतरराष्ट्रीय मीडिया