सिस्टम की खराबी की वजह से इन्साफ मिलने में हो रही देर (सलमान खुर्शीद)
सिस्टम की खराबी की वजह से इन्साफ मिलने में हो रही देर (सलमान खुर्शीद)
नै दिल्ली ,कांग्रेस के सिनिअर लीडर 2 3 मई 2013 (यू एन आई) कांग्रेस के सिनिअर नेता और केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने आज स्वीकार किया है के सिस्टम में ऐसी खराबी मौजूद है जिसके कारण आतंकी वारदातों को अंजाम देने के नाम पर जेलों में बंद बेगुनाहों को इन्साफ मिलने में दिक्क़त हो रही ,ताहम उन्होंने दावा किया है के उनकी सरकार हर आदमी को इन्साफ दिलाने के ओने अहद पर कायम है और इसके लिए हर मुमकिन कोशिश भी कर रही है . जनाब खुर्शीद पुलिस की हेरासत में खालिद मुजाहिद की मौत और उससे पूर्व के दुसरे मामलों के हवाले स्व पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे , उन्होंने कहा के एन आई ए की स्थापना इसी मकसद के तेहत किया गया है ताके बेगुनाहों को इन्साफ मिल सके ,उन्होंने दवा किया है के इसके अच्छे रिजल्ट भी सामने आने भी लगे हैं . जिनका इससे पहले नोकसान हो चुका उनपर अब वह सिर्फ अफ़सोस ही कर सकते हैं . खालिद के के हवाले से जनाब खुर्शीद ने कहा के इस मामले को मुसलामानों के नजरिये से नहीं बलके मानवाधिकार के हवाले से उठाने की जरुरत है .उनहोंने यह भी कहा के इस मामले पर तमाम सियासी पार्टियों को पार्टी स्तर से ऊपर उठ करसोंचना चाहिए .एक सवाल के जवाब में जनाब खुर्शीद ने कहा के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में किसी मामले को जिस तरह बढ़ा चढ़ा कर पेश किया जाता है वह बेलासुबहा एक संगीन और खतरनाक मसला है लेकिन सरकार के पास इस पर लगाम लगाने के लए फिलहाल कोई मैकेनिज्म अथवा तरीका मौजूद नहीं . जानाब खुर्शीद उर्दू पत्रकारों के साथ विशेष भेंट वार्ता में उपरोक्त बातें कही। (पिन्दार उर्दू पटना दिनांक 24/05/2013 page number .7) www.biharbroadcasting.com
नै दिल्ली ,कांग्रेस के सिनिअर लीडर 2 3 मई 2013 (यू एन आई) कांग्रेस के सिनिअर नेता और केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने आज स्वीकार किया है के सिस्टम में ऐसी खराबी मौजूद है जिसके कारण आतंकी वारदातों को अंजाम देने के नाम पर जेलों में बंद बेगुनाहों को इन्साफ मिलने में दिक्क़त हो रही ,ताहम उन्होंने दावा किया है के उनकी सरकार हर आदमी को इन्साफ दिलाने के ओने अहद पर कायम है और इसके लिए हर मुमकिन कोशिश भी कर रही है . जनाब खुर्शीद पुलिस की हेरासत में खालिद मुजाहिद की मौत और उससे पूर्व के दुसरे मामलों के हवाले स्व पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे , उन्होंने कहा के एन आई ए की स्थापना इसी मकसद के तेहत किया गया है ताके बेगुनाहों को इन्साफ मिल सके ,उन्होंने दवा किया है के इसके अच्छे रिजल्ट भी सामने आने भी लगे हैं . जिनका इससे पहले नोकसान हो चुका उनपर अब वह सिर्फ अफ़सोस ही कर सकते हैं . खालिद के के हवाले से जनाब खुर्शीद ने कहा के इस मामले को मुसलामानों के नजरिये से नहीं बलके मानवाधिकार के हवाले से उठाने की जरुरत है .उनहोंने यह भी कहा के इस मामले पर तमाम सियासी पार्टियों को पार्टी स्तर से ऊपर उठ करसोंचना चाहिए .एक सवाल के जवाब में जनाब खुर्शीद ने कहा के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में किसी मामले को जिस तरह बढ़ा चढ़ा कर पेश किया जाता है वह बेलासुबहा एक संगीन और खतरनाक मसला है लेकिन सरकार के पास इस पर लगाम लगाने के लए फिलहाल कोई मैकेनिज्म अथवा तरीका मौजूद नहीं . जानाब खुर्शीद उर्दू पत्रकारों के साथ विशेष भेंट वार्ता में उपरोक्त बातें कही। (पिन्दार उर्दू पटना दिनांक 24/05/2013 page number .7) www.biharbroadcasting.com
Comments