aasha raam ki kahaani?
आशा राम बापू की ऐशगाह में स्विमिंग पुल भी
इंदौर ,8 सेपतेम्बर ,एजेंसी , प्रशाशन ने जमीन नापने वाले पैमाने से ,सनीचर को इंदौर के खंडवा रोड में स्थित आशाराम का आश्रम का चप्पा चप्पा नाप दिया , सरकारी पैमाइश के बहाने पहली बार आशाराम की ऐशगाह का नजारा भी आम हो गया आशाराम और नारायण
शाइन की तन्हाई की जगह की गवाह रही ऐशगाह ,अच्छे खासे बंगलों को मात दे रही थी। बापू के ऐशगाह में ऐश व आराम की तमाम सहुलतें ,और स्विमिंग पुल की मौजूदगी बापू लगे आरोपी की गवाही दे रही थी ' आम ' के पश्चिमी कोने में बनी उसकी कुटिया की आलिशान इमारत को देख कर अफसरों की आखें फटी की फटी रह गई। हलाके आशाराम के पालतू चेलों के आगे अफसरों की भी नहीं चली ,आशाराम के बंगलों की चहार दिवारी के बाहर ही एस डी एम् और बाकी अफसरों की टीम ने जुते उतार लीए
(उर्दू दैनिक पिन्दार ,पटना,दिनांक 9 /09/2013 )
Comments