पहले से ही कुछ मामलों को लेकर विवाद में चल रहा अयूब उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल इन दिनों फिर चर्चे में है , इस बार जो वजह बनी है और समाज में चर्चा का जो विषय बना हुआ है वह है , स्कूल की ऑफिसियल सीक्रेट बातें बाहर समाज तक इललीगल /अवैध ढंग से लोगों के बीच पहुँच जाना ,समाज में ये बात भी जोर सोर से हो रही के आखीर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी बातें लीक कौन कर रहा ? इसके पीछे सोंच क्या है ? सूत्रों कि मानें तो इसी मामले को लेकर कल दिनांक 24/12/13 को ऑफिस के दो सीनियर स्टाफ उलझ बैठे , बात भले ही मार पीट में तब्दील न हुई ,मगर बात क़सम और पवित्र कुरान उठाने तक पहुँच गई .सूत्रों की मानें तो ये नौबत एक सीनियर स्टाफ एक दुसरे सीनियर स्टाफ पर स्कूल के ऑफिसियल बातों को अवैध ढंग से पास अपने मिलने जुलने वालों खास तौर से स्कूल की कमजोरी पर नजर रखने वालों तक सूचना पहुँचाने का इलज़ाम लगा देने के कारण पैदा हुई . जिस सीनियर सटाफ पर इल्जाम लगा वह इस इल्जाम को झूठ का पुलिंदा और बकवास करार देते हुए अपने को मासूम करार दिया , और अपने को पाक सफ दिखाने के लिए यहाँ तक पवित्र कुरान की क़सम खाने को भी तैयार हो गया . लेकिन सीनियर स्टाफ के इस सफाई और दलील के बाद ये सवाल अब भी अपने जगह कायम है के आखिर स्कूल में चल रही शिक्षकों ,चपरासियों की बहाली से सम्बंधित आंतरिक ऑफिसियल सूचना जैसे- कौन एक्सपर्ट्स ने किस उमीदवार से क्या क्या सवाल पूछे ,किस उमीदवार ने किन सवालों के जवाब आसानी दिए ,किस उमीदवार को किस सवाल पर परिशानी उठानी पड़ी ? किस कैंडिडेट का डेमो क्लास अच्छा गया और किसका बुरा ? बहर हाल confidential इनफार्मेशन कौन पास कर रहा ? लोग अपने अपने तरीके दिमाग लगा रहे और तरह की बातें सोंच रहे और लोग नतीजे भी निकाल रहे , लोगों के इसी माथा पच्ची और उधेर बुन के बाद लोग इस नतीजे पे पहुँच रहे के इस सूचना लीक के पीछे कहीं मैनेजिंग कमिटी के मेम्बरों में से किसी मेम्बर का हाथ तो नहीं ? कहीं ऐसा तो नहीं के ऐसा करके सेक्रेटरी को बदनाम तो दूसरी तरफ अपने कुछ ख़ास चहेतों को खुश करने का प्रयास किया जा रहा हो ? किसी की कृपा से मिली कुर्सी का बदला confidential इनफार्मेशन अपने ख़ास चहेतों को उपलब्ध कराकर चुकाने की कोशिश मैनेजिंग कमिटी का ही कोई सदस्य ऐसा कर रहा हो ? लेकिन इस मामले में सेक्रेटरी को ऑफिसियल स्टाफ से जेयादः कुछ मेम्बरों पर भी विशेष नजर रखनी होगी । WWW.biharbroadcasting.com
2 0 EditReply

Comments

Popular posts from this blog

"बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... ! जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !! वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... ! जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"

#Modi G ! कब खुलेंगी आपकी आंखें ? CAA: एक हज़ार लोगों की थी अनुमति, आए एक लाख-अंतरराष्ट्रीय मीडिया