जो खुदा से नहीं डरता वह सब से डरता है और जो खुदा से डरता है वह किसी से नहीं डरता ।
अक्वाले जर्रीं ................।
# हकीकी दोस्त ( सच्चा दोस्त वह ) है जो आपके पास उस वक़्त आत है जब सारी दुनिया आप से कता ताल्लुक अथवा रिश्ता तोड़ चुकी होती है ।
# जरुरत को कम करना सबसे बड़ी मालदारी है
# जो बेवकुफों के हाथ पैगाम ( संदेश ) भेजता है वह अपने पाँव में खुद कुल्हारी मारता है ।
# जिसे देर से गुस्सा आता है वह बहुत ही अक़लमंद है
# जो खुदा से नहीं डरता वह सबसे डरता , वह सबसे डरता है और जो खुदा से डरता है वह किसी से नहीं डरता ।
# इल्म का दुश्मन तकब्बुर ( घमंड )सब्र का दुश्मन लालच , और रास्ती का दुश्मन दरोग गोई है ।
# आमाल के मेहराबों की मुरम्मत खेयाल के हाथों से नहीं हो सकती
# जिसने दुश्मन नहीं बनाया वह दोस्त नहीं बना सकता ।
# हयाते अब्दी के लिए जरुरी है के नेक काम किया करो ।
# सीरत (खूबी )के जमाल को देखो न कि सूरत की दिल फरेबी ।
( राष्ट्रीय सहारा उर्दू पटना ,दिनांक 16/1/14 के सम्पद्किये पृष्ट यानी पेज नंबर 9 से )
Comments