Posts

Showing posts from March, 2014

इस देश के मुसलमानों और पाकिस्तान को बदनाम करने के लिए और कौन -कौन सा खेल खेलोगे ? कोई ऐसा खेल इनसे बचा है ? जो इन लोगों ने नहीं खेला , मगर सवाल पैदा होता है के आखिर ये खेल कब तक ? ऐसे खेल से कौन फायेदा उठा रहा ? देश का कानून और सभ्य हिन्दू कहाँ है जिसे अपने मजहब की बदनामी की फिकर नहीं ? कहीं देश के सभ्य हिन्दुओं की अंदरूनी सहमती तो नहीं । दुनिया में अब ये पैगाम जाने लगा है की हिन्दू धर्म में साजिश - छल कपट बहुत है , वह दुसरे मजहब पे लॉजिक से हावी तो हो नहीं सकता , इसके लिए साजिश जैसी गन्दी चीजों का हथियार के तौर पे इस्तेमाल करने लगा है . कभी पाकिस्तानी झंडा खुद लहरा कर मुसलमानों के सर बांध दो । तो कभी देश के किसी कोने में ब्लास्ट करवा दो उसमे मुसलमानों को भ्रष्ट और बिकाऊ अधिकारीयों की मिली भगत से नाम जोड़वा दो ,तो कभी गाये मांस को मंदिर में रखवा दो मगर जो सबसे बड़ा खतरा मुझे नजर आता है इस खेल का धर्म विशेष और देश विशेष को बदनाम करने के चक्कर में मामला तो उलटा हो ही रहा देश भी कमजोर और खोखला हो सकता है मुझे सबसे जेयादा दर इसी बात का लगता है , चूँकि हमारा मुल्क कई पड़ोसी दुश्मनों से घिरा है , इसलिए ऐसे लोगों से सख्ती से निपटने की जरुरत है ,जांच में धर्म के चश्मे को उतरना फेंकना होगा वर्ना बाद में शायद ये गीत गाना पड़ेगा ।सब कुछ लुटा के होश में आये तो क्या हुआ ?

Image
https://m.facebook.com/photo.php?fbid=240367336166963&id=100005810951275&set=pcb.240367929500237&source=48&refid=28&_ft_=qid.5997000869742313244%3Amf_story_key.-6814535344470285752 31 march  2014 ,Yuva Rjd Vaishali Hajipur के timeline photo से लिया गया है 

हर हर मोदी ? ????

‘हर हर मोदी’ ???...नारा तो 'हर हर महादेव' का होता है...क्‍या अब भगवान शिव की जगह मोदी की फोटो लगेगी? भगवान की जगह मोदी को बैठा देंगे?' - द्वारकापीठ के शंकराचार्य स्‍वामी स्‍वरूपानंद !!! 'नमो-नमो' का तमाशा बीजेपी को बर्बाद कर देगा...मोदी पर हमला बोलते हुए वरिष्ठ बीजेपी नेता जसवंत सिंह ने कहा कि 'नमो-नमो' का ड्रामा और पार्टी में जिस तरीके से निर्णय लिए जा रहे हैं, वो पार्टी को बर्बाद कर देगा...बीजेपी में अहंकार ज्यादा है...बीजेपी ने जसवंत को बाड़मेर से टिकट नहीं दिया है...उनकी जगह कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए कर्नल सोनाराम चौधरी को टिकट दे दिया गया...जसवंत सिंह ने कहा कि बीजेपी ने जो कदम उठाए हैं, उससे सवाल खड़ा हो गया है कि ये असली भारतीय जनता पार्टी है या नकली...जिनका बीजेपी से दूर दूर तक कोई मतलब नहीं रहा, उन्हें सदस्य बनाया जाए तो क्या होगा...मैं चाहता था कि बीजेपी हाल की परेशानियों का हल निकाले, लेकिन अब विश्वास उठ गया है !!! जागो जनता जागो...इस बार देश के नाम वोट दो...इस बार आम आदमी के सांसद चुनकर संसद में भेजो...इस बार अपने सा...

10 लाख का इनामी कथित आतंकी तहसीन अख्तर के बारे में इतना बड़ा विरोधाभाष क्यों ?10 laakh inami kathit aatanki tahsin akhtar urf monu ke baray me itna bada virodha bhaash keyon ?

Image
Tahsin akhtar ke baray me janch agensiyon ke muttajad (virodha bhasi ) daway keyon ? jaach agensiyon ne bahut bada kaam kiya hai , 10 laakh ka inami patna ke hunkar rally , bodh geya blast ke mastermind sahit kul chaar aatanki wardaton ke kathit jimmedar ( yani sirf aarop lag rahe sabit nahi hua ) maane jane walay tahsin akhtar urf monu ko delhi ki special cell ne giraftar kar liya  , jissay uske laake ke logon samet desh ne rahat ki saans  li hogi ! Magar har giraftaari aur daawon ki tarah tahsin akhtar ke baaray me kiye ja rahe  ke sambandh mein bhi do virodha bhaasi  baten  prakashit hain jisse janta samajh nahi paa rahi ki kaun si khabar pe vishwaash  kiya jaaye ? 26/03/14  hindustan daink patna edition  ke page number 1 pe chapi kahbar chapi hai ki  " tahsin akhtar ko patna bomb aur geya dhamo ka mastermind mana jata hai , jisme usne ek dhamka ' IM ' ke sargana ke taur par karaya tha halake dono jaghon par wardaat  ke din mauj...

अडवाणी अपने गुनाहों की फसल काट रहे ।

Image
भारतीय जनता पार्टी के बुजुर्ग नेता लाल कृष्ण आडवाणी को जिन्होंने नब्बे की दहायीं में पार्टी को नई बुलंदियों तक पहुंचाने का काम किया था पार्टी के सारे मामलात में इस तरह किनारे लगा दिया जाएगा ये शायद उन्होंने अपने ख्वाब में भी नहीं सोंचा होगा लेकिन अब उनके इतने बुरे दिन आ गए हैं कि लोक सभा के टिकटों की तकसीम का मामला हो या वजीरे आज़म की ओहदे की उमीदवारी का सवाल ,पार्टी कयादत उनसे सलाह व मशविरे की भी जरुरत नहीं समझती ।हालांकि पार्टी का ये लौह पुरुष अपने साथ हिने वाली नाइंसाफी के खेलाफ विरोध तो जताते हैं , नाराजगी भी दिखाते हैं लेकिन पार्टी उनकी कुछ नहीं सुनती और उन्हें फिर थक हार कर पार्टी की ख्वाहिशों के सामने सर झुकाना पड़ ही जाता है । गुजिस्ता डेढ़ दो साल से पार्टी के अन्दर उन्हें इस बेईज्ज़ती का सामना करना पड़ रहा है और क़दम क़दम पर जिल्लत झेलना पड़ रही है इसको बर्दास्त करते हुए अगर वह पार्टी में बरकरार रहें तो यही कहा जाएगा की वह बड़े ही दिल गुर्दे वाले या फिर इन्तेहाई बेहाया सख्श हैं ।पी एम् की उमीदवारी के सवाल पर पार्टी कयादत ने आर एस एस के इशारे पर न सिर्फ अडवानी बल्कि शुष्मा सव्राज ...

क्या इसके बावजूद मोदी को प्रधान मंत्री बनाया जाना चाहिए ?

( Awadhesh Yadav के फेसबुक वाल से ) Yesterday at 22:56  कई दिनों से सुन रहा हूँ मोदी के लहर के बारे मैं। . आज इस ही सम्बन्ध में लिखरहा हूँ। मोदी समर्थक पोस्ट न पढ़े तो बेहतर होगा मोदी = ५६ इंची सीने वाला बदमाश , जिसे अर्थशास्त्र का अ भी मालूम नहीं मोदी = आडवाणी यानि अपने गुरु को धोका दिया , जनता क्या चीज़ हे मोदी = पत्नी को बिच मँझदार मैं छोड़ा मोदी = अपने आप को हिन्दू राष्ट्र वादी कहने वाला , किन्तु जब हिंदुत्तव पर सवाल कये गए तो दम दबा कर भगा मोदी = गुजरात दंगो का अपराधी मोदी = १२०० से अधिक मुसलमानो का हत्यारा मोदी = के गुजरात मैं १६ ज़िलों मैं 1.94 लाख कुपोषित बच्चे मोदी = अहमदाबाद में ४ साल में ८० % लोगों को बार कोडेड राशन कार्ड वितरित नहीं किया गया मोदी = के गुजरात में कुपोषण दर 44.7 इथोपिया , सोमालिया से कहीं आगे मोदी = के कथन अनुसार मेरा कोई नहीं। जबकि भाई , माँ , मित्र , बेहेन सभी मौजूद मोदी = अपनी सभाओं मैं ५ रूपये कि भीख मांगी। मोदी = भ्रष्ट येदुरप्पा को पार्टी में शामिल किया मोदी = अपने लिए ज़ीरो रिस्क सिट ढूंढी मोदी = केजरीवाल के डर से वाराणसी से चुनाव लड़...

राजद के पूर्व नेता गुलाम गौस ने राजद से स्तीफा दते हुए पत्रकारों से क्या कहा है जाने उन्ही की जुबानी ।

Image

" यू ए पी ए " कानून काला ही नहीं बल्कि अँधा कानून है , इसके तेहत बंद होने वालों को सिर्फ अँधेरा मिलता है , इस कानून को विदेश में बैठे हुए भारत के आकाओं के इशारे पर बनाया गया , हमें ऐसे लोगों को चुनना होगा जो इस अंधे कानून को खतम करा सके (जनाब मुमताज़ आलम , चेयरमैन बिहार मदरसा बोर्ड )

पटना 3 मार्च । विभिन संगठनों के बैनर तले सोमवार को यहाँ पटना के इतिहासिक अंजुमन इस्लामिया हॉल में यू ए पी ए कानून की मुखालफत में एक बड़ी कांफ्रेंस आयोजित की गयी । जिस में इस कानून को फ़ौरन ख़त्म करने का लोगों ने एक सुर में मांग की ।कांफ्रेंस की अध्यक्षता बिहार रियासती हज कमिटी के चेयरमैन मौलाना अनिसुर रहमान कासमी ने की । इस कांफ्रेंस में विभिन संगठनों के नेताओं के अलावा बड़ी तादाद में ओलेमा एकराम ,आइमा मसाजिद , दानिश्वर और विशेषज्ञ कानून और विभिन्य सियासी जमातों के लोग शामिल हुए । यू ए पी ए कानून के सामने आते ही दानिश्वेरान और समाजी सरोकार के कार्यकर्ताओं ने इस अंधे कानून और इस की शख्ती के सिलसिले में नेहायत परिशानी में पड़ गए । उनका मानना था की  यू ए पी ए  कानून हमारे मुल्क के नेजामे अदल यानी इन्साफ करने के तरीकों के हिसाब से यह कानून एक सियाह धब्बा है । इंसान के तमाम पहलू इसके ख़त्म करने करने की मांग करता है ।हमारा मुतालेबा है कि इस एक्ट को फौरी तौर पर  ख़त्म किया जाए ।कयोंकि अगर यह कानून इसी शक्ल में आगे भी नाफ़िज रहा तो इसके बुड़े परिणाम सामने आयेंगे । कयोंकि  संकीर्...