लोजपा नेता ललन सिंह पटना से गिरफ्तार , इतना बड़ा गुंडा लोग इतने दिनों तक आज़ाद कैसे रहते हैं ? सबसे बड़ा सवाल है
लोजपा नेता ललन सिंह पटना से गिरफ्तार
सीपीडब्ल्यूडी में ठेकेदारी मैनेज करने तथा ठेकेदारों से रंगदारी वसूलने में ललन सिंह का नाम तब आया था, जब शम्भू मंटू गिरोह के खिलाफ कार्रवाई हुई थी। शम्भू मनटू, ललन सिंह के शूटर थे तथा ललन सिंह के इशारे पर ही दोनों काम करते थे। शम्भू मंटू गिरोह को गिरफ्तार किये जाने के बाद दोनों से पूछताछ में ललन सिंह का भी नाम लिया था। ललन सिंह के आवास पर पहले भी पुलिस ने छापामारी की थी।
ललन सिंह मोकामा के शकर वार टोला का रहने वाला है तथा पेशेवर अपराधी के तौर पर चर्चित रहा है ललन सिंह दो बार लोजपा के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुका है तथा दोनों बार इसे हार का सामना करना पड़ा। पूर्व मंत्री बृज बिहारी प्रसाद की हत्या के मामले में इसे सजा हो चुकी है। ललन सिंह फिलहाल लोजपा का प्रदेश महासचिव है।
सीपीडब्ल्यूडी में ठेकेदारी मैनेज करने तथा ठेकेदारों से रंगदारी वसूलने में ललन सिंह का नाम तब आया था, जब शम्भू मंटू गिरोह के खिलाफ कार्रवाई हुई थी। शम्भू मनटू, ललन सिंह के शूटर थे तथा ललन सिंह के इशारे पर ही दोनों काम करते थे। शम्भू मंटू गिरोह को गिरफ्तार किये जाने के बाद दोनों से पूछताछ में ललन सिंह का भी नाम लिया था। ललन सिंह के आवास पर पहले भी पुलिस ने छापामारी की थी।
ललन सिंह मोकामा के शकर वार टोला का रहने वाला है तथा पेशेवर अपराधी के तौर पर चर्चित रहा है ललन सिंह दो बार लोजपा के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुका है तथा दोनों बार इसे हार का सामना करना पड़ा। पूर्व मंत्री बृज बिहारी प्रसाद की हत्या के मामले में इसे सजा हो चुकी है। ललन सिंह फिलहाल लोजपा का प्रदेश महासचिव है।
Lojpa leader lalan Singh from Patna from issuance and tracked in cpwd contractors arrested rearranged came charging at lalan Singh's name then when shambhu mantu gang crackdown. shambhu mantu, lalan Singh was the shooter, and at the behest of lalan Singh, both work. shambhu mantu gang arrested after enquiries from both also named lalan Singh in. lalan Singh's residence before police The chapamari. lalan Singh is going to be the wise Tola mokamah to sugar and is known as the professional criminal lalan Singh twice is also fighting the election on the ticket of lojpa and both times it faced defeat. former Minister brij Bihari Prasad in killing this sentence. lalan Singh currently lojpa State General Secretary. (Translated by Bing)
Comments