अच्छे दिन आये अच्छी बात है । हर इंसान अच्छे दिन की तलाश में रहता है । अच्छे दिन किसी के लिए तो किसी के लिए बुरे दिन भी । कोई 27 मई 2014 को खुशियों में चूर था तो सैकड़ों घर इस देश में ऐसे थे जहाँ मातमी सन्नाटा पसरा था । खुशियों में सब शामिल होना पशंद करते हैं मगर किसी के ग़मों में भी शामिल हो लीजिये । यही दुनिया और यही इंसानियत है । ख़ुशी में ऐसे न चूर हो जाएँ की अपनी मौत को भी भूल जाएं । देखिये दुनिया का इंसान अपनी मर्ज़ी से चलाता है मगर दुनिया का बादशाह जिसे हम सुपर पॉवर कह सकते हैं अपने हिसाब से चलाता है ।और कौन जानता है अबकी बार किस की जिंदगी होगी पार।।
चक्रवात से पांच सौ घर तबाह । दिनांक 24/5/2014 को आये चक्रवात में पुरनिया प्रमंडल में भारी तबाही हुई । कई घर बर्बाद ,लाखों की फसल की क्षति का अनुमान।
( कटिहार )कोढ़ा प्रखंड में सनिवार की सुबह आये चक्रवाती तूफ़ान व ओला विरिश्ति से वेयापक पैमाने पर तबाही । तूफ़ान से 500 घर हवा में उड़ गए । लाखों की सम्पति स्वाहा हो गयी । (dainki jagran ,Patna ,dinank.25/5/14)
बक्सर में बस पलटने से दो यात्रियों की की मौत . पटना बक्सर मुख मार्ग पर कृष्ण बराहा थाना के तेहत चौकिय गाँव के समीप शनिवार की दो पहर बस पलटने से उसमें सवार दो यात्रोयों की मौत और बाकी अन्य नौ दुसरे यात्री घायल हो गए । 25/5/2014 dainik jagran ,patna
तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत -----
दरियापुर (सारण) दरियापुर थाना क्षेत्र के हिङ्गुआ गाँव में तालाब में डूबने से शनिवार दिनांक 24/5/2014 को एक भाई और दो बहनों की मौत हो गयी ।d.g.dinank 25/5/14/
ट्रक्टर चालाक की पिट पिट कर हत्या ----
बीहट (बेगुसरये) चकिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिमरिया गाँव टोला में शुक्रवार की देर शाम आपसी विवाद में जैम कर हुई मार पीट में पड़ोसियों ने पीट पीट कर सिमरिया - सिस्बन्नी निवासी बाबुजन पासवान के 28 साल के पुत्र राम मूर्ति पासवान की हत्या कर दी । राम मूर्ति पासवान ट्रक्टर चालाक था। d.j.Patna 25/4/2014
मारुती से कुचलकर विरिध्य की मौत -----
मसौढ़ी : पटना गया सड़क मार्ग स्थित थाना के लाल बीघा गाँव के पास शनिवार दिनांक 24/5/2014 को एक मारुती वैन से कुचलकर 70 साल के एक बूढ़े की मौत हो गयी । d.g.Patna dinank.25/5/2014
Fatehpur में वाहन ने रौंदा :-
पटना सिटी . दीदारगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर के नजदीक शुक्रवार देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आकर धन्रुवा निवासी मिथलेश प्रसाद की मौत हो गयी । पुलिस ने लाश को पोस्ट मार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा मिथलेश की उम्र 22 वर्ष थी । dj.Patna 25/5/2014
बस की छत पर बैठे यात्री टहनी से टकराए ,दो मरे ।
छपरा - मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोवर्धन दास पोखर के समीप बस की छत पर बैठे कुछ युवक पेड़ की टहनी से टकरा गए ,इनमें से दो की मौत हो गयी ,जबकि एक दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए । घयालों में तेतीन की हालत नाजुक बतायी जाती है । जिसे पी एम सी एच रेफर किया गया । d.j. Patna 26/5/14
आंधी से तबाही शिशु की मौत । डेढ़ सौ से भी जेयादा घरों की छ्प्परें भी उड़ गयीं ।
बिरौल ( दरभंगा ) बिरौल अनुमंडल के गोड़ा बोराम प्रखंड क्षेत्र में शनिवार दिनांक 24/5/2014 की देर रात आई तेज आंधी से भारी तबाही हुई । विभिन्य गाँव में लगभग डेढ़ सौ घर की छप्पर उड़ गयीं । दर्जनों मकान गिर गए । गोरमान्सिंह पंचायत के के चतरा गाँव के बैजनाथ मुखिया के सात माह के नाती विकाश कुमार मुखिया की शारीर पर दिवार गिरने से मौत हो गयी । वह अपने ननिहाल आया था । karib एक दर्जन से भी जेयादा लोग घायल भी हो गए ।।d.g.Patna . 26/5/14
ठनका से तीन की मौत ।
मुजफारपुर :-उत्तर बिहार में रविवार की सुबह आंधी पानी के दौरान ठनका गिरने से तिन लोगों की मौत हो गयी जबकि हज़ारों की सम्पति तबाह हो गयी पश्चिम चंपारण के कंगली थाना के सुग्हा भवभवानी पुर गाँव के पूरब सरेह में सौच करने गए वीरेंदर साह के पुत्र मूनमुन्ना कुमार (6) की मौत हो गयी सीता मढ़ी के सुप्पी प्रखंड के मुरादपुर नरकटिया गाँव में उपेंदर सिंह (47)की मौत हो गयी वह सुबह सौच के लिए घर से निकला था । शम्भू सिंह के डावाजे के सामने अचानक वज्रपात हुआ जिसकी चपेट में उपेंदर आ गया । इधर मेजरगंज प्रखंड के रतनपुर गाँव में कमल साह के पुत्र अम्रेंदर कुमार 15 की मौत भी ठनका से हो गयी ।
कहर बनी बारीश ,यू पी में भी 13 मरे ।उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में सोमवार को भी तेज़ बारिश हुई । उत्तर प्रदेश में तेज़ आंधी और बारिश से रविवार को 13 लोगों की मौत हो गयी । तूफ़ान का सर्वाधिक प्रभाव मिर्ज़ापुर ,सोनभद्र ,और भदोही जिलों में हुई । d.g.Patna 27/5/14
Mozaffar nagar के नजदीक हादसा में जयपुर के पांच लोगों की मौत । घर से तीर्थ यात्रा पर निकले थे ।
जयपुर , 26 मई ( यू एन आई ) उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर के नजदीक आज सुबह सवेरे यानी मोदी जी के ताजपोशी से चंद घंटा क़ब्ल एक भयानक सड़क हादसे में एक ही घर के पांच लोगों की मौत हो गयी । पुलिस और रिश्तेदारों से मिली सूचना के मुताबिक़ ये लोग कल शाम गए जयपुर से कार के जरिये हरिद्वार तीर्थ यात्रा के लिए रवाना हुए थे । और आज यानी 26/5/20014 को सुबह सवेरे उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर में उनकी कार सड़क के किनारे खरे खराब कंटेनर से टकरा गयी जिससे सभों की मौत मौके पर ही हो गयी । पुलिस ने मरने वालों की पहचान जयपुर के बर्हम्पुरी इलाके के रहने वालों के तौर पर की जराए के मुताबिक़ बर्हम्पुरी थाना की कृष्णापुरी के रहने वाले कपड़ा कारोबारी योगेश अगरवाल 38 , उनकी बीवी नीर अगरवाल 35; बड़े भाई अगरवाल 50 ,भाभी सरोज अगरवाल 45, और बेटा पियूष 12 ....की मौत उपरोक्त हादसे में हुई। उद्रू दैनिक पिन्दार ,दिनांक । 27/5/2014 .
गोरखधाम एक्सप्रेस माल गाड़ी से टकराई ,40 से भी जेयादा मोसाफिर की मौत ,6 डब्बे पटरी से उतर कर एक दुसरे पर चढ़ गए ।
संतकबीर नगर के चोरेब रेलवे स्टेशन पर खड़ी माल गाड़ी को तेज़ रफ़्तार गोरखधाम एक्सप्रेस ने टक्कर मार दी जिससे 40 लोगों की मौत और 100 से भी जेयादः लोग बुरी तरह घायल हो गए । (pindar urdu daily dated ।27/5/2014 )
गौर तलब बात यह है की यह घटना उस रोज घटी जब अपने नए पी एम नरेंदर मोदी का ताज पोशी होना था ,और पूरा देश अच्छे दिन की कामना में खोया हुआ था । इस दुखद दुर्घटना ने सारे जश्न और खुशियों पर पानी फेर दिया ।
मिटटी धंसने से एक की मौत ।
बेतिया - मझौलिया थाना के राम नगर बनकटवा गाँव में उत्कार्मित मध्य विध्यालय के नजदीक खेलने के दौरान सोमवार को मिटटी में धंसने से एक पांच साल बच्चे सत्येंदर कुमार की मौत हो गयी । एक दूसरा बालक गंभीर रूप से घायल हो गया । d.g.Patna , dt. 27/5/14 page 11;apna pradesh.
बारात में चली गोली से युवक मरा ।
कटिहार - पुरनिया जिले के टिका पट्टी इलाके में आई बरात में चली गोली से डी जे ( बाजा ) पार्टी में शामिल कटिहार के डी जे पार्टी के कर्मी भोरिया रहिका निवासी शंकर शाह की मौत हो गयी । जबकि उसका साथी बुरी तरह से घायल हो गया । d.j.Patna . Apna pradesh ,page 11 ,dt। 27/5/14
ट्रेन से कटे माँ बेटा ।
चानन ( लखी सराय):-किउल - झाझा रेल खंड अंतर्गत मननपुर स्टेशन के पास सोमवार सुबह डाउन ट्रैक पार करने के क्रम में ट्रेन की चपेट में आने से माँ बेटे की मौत हो गयी । जबकि महिला का पति बाल बाल बच गया । d.g.Patna . Apna pradesh ,dt.27.5.2014 .
सांप के काटने से एक की मौत ।
थरथरी (नालंदा ) थरथरी प्रखंड के कच हरिया गाँव में सांप के काटने से 30 साल के चुतन राउत की मौत हो गयी । घटना उस समय हुई जब वह आलमारी से सामान निकाल रहा था । । d.g.Patna ,Apna pradesh , dt.27.5.2014 .
Train से कूदे प्रेमी युगल ,प्रेमिका की मौत ।
सिवान - मैरवा थाना क्षेत्र स्थित बड़ गाँव आई टी आई के नजदीक सोमवार को एक प्रेमी युगल ने ट्रेन से कूद कर आत्म हत्या की कोशिश की प्रेमिका की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी जबकि प्रेमी की हालत गंभीर बनी हुई है । लड़के की पहचान नौतन थाना के जगदीशपुर निवासी राज कुमार साह के पुत्र दीपक कुमार साह के रूप में हुई । d.g.Patna ,Apna pradesh dt.27/5/14.
Tikola चुनने गए चार बच्चे तालाब में दुबे ।
मोतिहारी - लखौर थाना क्षेत्र के मठिया भूपत गाँव में सोमवार को टिकोला चुनने गए चार बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गयी। मरने वाले बच्चों में मठिया भोपत निवासी यादव राये का 12 साल का बेटा संतोष कुमार ,हवलदार राये का 9 साल का बेटा सचीन कुमार ,7 साल के प्रकाश कुमार ,और 8 साल का सोनू कुमार शामिल हैं । d.g.patna 27/5/14 page apna pradesh .
Comments