Posts

Showing posts from August, 2015

मोदी सरकार की पकड़ ढीली हो रही है?

Image
  bbc.com view original  (slow to load) मोदी सरकार की पकड़ ढीली हो रही है? सौतिक बिस्वास बीबीसी संवाददाता 11 अगस्त 2015 साझा कीजिए जॉर्ज बर्नाड शॉ ने कभी कहा था कि 'मौजूदा अवधारणाओं और मौजूदा संस्थानों को चुनौती देने से रोकने के लिए सेंसरशिप लाई जाती है.' भारत में एक हालिया विवाद से संकेत मिलता है कि नरेंद्र मोदी की सरकार कितनी सहमी हुई है. सरकार ने तीन टीवी चैनलों पर उस वक्त प्रसारण के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया जब उन्होंने मुंबई बम धमाकों के दोषी याक़ूब मेमन को पिछले महीने फांसी देने का विरोध करने वाले इंटरव्यू प्रसारित किए. सरकार ने टीवी चैनलों का लाइसेंस तक रद्द करने की धमकी दे डाली. नई बहस मेमन को फांसी देने का मुद्दा ख़ासा विवादित रहा है. ऐसी भी आवाज़ें सुनाई दीं कि मेमन के साथ भारतीय अधिकारियों ने धोखा किया क्योंकि पहले उन्होंने ही याक़ूब को आत्मसमर्पण के लिए तैयार किया था. याक़ूब ने लगभग दो दशक जेल में बिताए क्योंकि उनके मामले में लंबी कानूनी प्रक्रिया चली. उनकी फांसी ने भारत में मौत की सज़ा और...