जेठमलानी ने कहा- मर्डर केस में शाह को बचाने से इनकार पर BJP ने मुझे निकाला
जेठमलानी ने कहा- मर्डर केस में शाह को बचाने से इनकार पर BJP ने मुझे निकाला
dainikbhaskar.comJan 15, 2016, 21:56 PM IST
PrintDecrease FontIncrease Font
EmailGoogle PlusTwitterFacebookCOMMENTS6
EmailGoogle PlusTwitterFacebookCOMMENTS
1 of 2
Next
शुक्रवार को कानपुर में मीडिया से बातचीत करते राम जेठमलानी।
कानपुर. राम जेठमलानी ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है। शुक्रवार को उन्होंने कहा कि आज बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह को प्रोटेक्ट करने के लिए मुझे 2010 में पार्टी में बुलाया जा रहा था। लेकिन मना करने पर मेरे खिलाफ कार्रवाई हुई।
जेठमलानी ने कहा- मुझसे डरते थे अटल बिहारी वाजपेयी…
- ''मैं बीजेपी का फाउंडर मेंबर था, जब पार्टी अस्तित्व में आई थी। जब पहली बार अटल जी की सरकार आई तो उन्होंने मुझे अर्बन डेवलपमेंट मिनिस्टर बनाया।''
- ''मैं लॉ मिनिस्टर बनना चाहता था, लेकिन अटल ने लॉ मिनिस्ट्री जयललिता के रिश्तेदार को देने का फैसला कर लिया था।''
- ''अटल जी मुझसे डरते थे, मेरे जवाब पर वो कुछ बोल नहीं पाते थे। वो इतना डरते थे कि उन्होंने एलान कर दिया था इसको हम अर्बन डेवलपमेंट मिनिस्ट्री से कभी न कभी निकालेंगे।''
- ''आखिरकार उन्होंने हमें हटाकर लॉ मिनिस्टर बना दिया। इस मिनिस्ट्री में रहते हुए जब मैंने एक अहम काम किया था। तो मुझसे उन्होंने इस्तीफा मांग लिया।''
- ''इस पर मैंने बिना विचार किए अपना इस्तीफा उनको फैक्स कर दिया। इसके बाद से लेकर आज तक मैंने अटल का चेहरा नहीं देखा।''
मोदी के पीएम बनने से बीजेपी के अहम नेता नाखुश
- जेठमलानी ने कहा, ''बीजेपी के अंदर सभी अहम नेता मोदी के पीएम बनने से खुश नहीं है।''
- ''मुझे यह कहते हुए शर्म आती है कि मोदी हमारे देश के पीएम नहीं, बल्कि वो दूसरे देशों के पीएम हैं।''
- ''मैं लोगों से अपील करूंगा कि आपका वोट बहुत कीमती है। आप इसे देने के पहले उस प्रत्याशी के बैकग्राउंड और उसके चरित्र को जरूर देखें।''
- ''जो जनता के हित में काम करता हो और जिसे डेमोक्रेसी की चिंता हो, उसे ही वोट दें।''
आगे की स्लाइड्स में पढ़ेंः जेठमलानी ने कहा- सबसे पहला मुकदमा खुद के लिए लड़ा था…
PREV
1 2NEXTEmailGoogle PlusTwitterFacebookCOMMENTS6
Comments