धर्मांतरण का आरोप लगाकर बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने बाल और मूंछें मुड़वाकर गधे पर घुमाया


धर्मांतरण का आरोप लगाकर बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने बाल और मूंछें मुड़वाकर गधे पर घुमाया
January 29, 2016 ( Kohram.in )
 




पांच हजार रुपए की लालच में लोगों का धर्मांतरण कराने वाले झोलाछाप डॉक्टर को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को दबोच लिया और उसे पीटने के बाद सिर, मूछें और भौंहे मुड़वाकर उसे गधे में बैठाकर उसका जुलूस निकाला।

जानकारी मिलते ही मौके पर कई थानों का फोर्स और पीएसी दल पहुंच गया। जैसे ही पुलिस ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को रोका तो कार्यकर्ता पुलिस पर भड़क उठे और भिड़ गए। मामला बिगड़ता देख एसपी एन कोलांचि ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर उसे किसी अज्ञात जगह ले गए।



गरीबों को चंद रुपयों की लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने का मामला उजागर होते ही शुक्रवार को शहर में बवाल हो गया। बजरंग दल संयोजक अखिलेश डीहा, अजय तिवारी, गोल्टू, क रुणेंद्र चौहान के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं ने थाना व ग्राम रेंढ़र निवासी आरोपी अवधेश सविता को पकड़कर उसके बाल, मूछें और भौंहें मुड़वा गधे पर बैठा अंबेडकर चौराहे से जुलूस निकाला। पकड़े गए आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अभी तक छह-सात लोगों के धर्म परिवर्तन कराए हैं और एक धर्म परिवर्तन कराने पर उसे पांच हजार रुपए मिलते हैं।

गरीबी से जूझ रहे लोगों को पैसे के लालच में फंसाकर वह बनारस के पास कछुआ गांव में ले जाता था जहां के चर्च में पूरी धर्मांतरण की प्रक्रिया होती थी और लोगों को ईसाई बनाया जाता था।

पूरे प्रकरण में उग्र हुए बजरंग दल व अन्य हिन्दू संगठनों के तेवरों को देखते हुए कई थानों की फोर्स व पीएसी को मौके पर बुलाया गया और आरोपी को हिरासत में लेने को लेकर पुलिस व बजरंग दल कार्यकर्ताओं में झड़पें भी हुईं।

मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक एन कोलांचि ने उग्र कार्यकर्ताओं को समझाकर कड़ी कार्रवाई के आश्वासन के साथ ही आरोपी युवक को हिरासत में लिया और उसे अज्ञात स्थान पर भेजा गया है। शहर का माहौल गर्म देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस व पीएसी को यहां तैनात किया गया है।
http://www.kohraam.com/state-news/ressure-exerted-in-religion-to-take-work-49272.html

http://www.kohraam.com/state-news/ressure-exerted-in-religion-to-take-work-49272.html

Comments

Popular posts from this blog

"बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... ! जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !! वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... ! जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"

#Modi G ! कब खुलेंगी आपकी आंखें ? CAA: एक हज़ार लोगों की थी अनुमति, आए एक लाख-अंतरराष्ट्रीय मीडिया