खुलासा: पिछले हफ़्ते भेष बदलकर मुंबई आया अंडरवर्ल्ड डॉन ‘दाऊद इब्राहिम
खुलासा: पिछले हफ़्ते भेष बदलकर मुंबई आया अंडरवर्ल्ड डॉन ‘दाऊद इब्राहिम
खुलासा: पिछले हफ़्ते भेष बदलकर मुंबई आया अंडरवर्ल्ड डॉन ‘दाऊद इब्राहिम’
IN देश / ON FEBRUARY 23, 2016 AT 3:57 AM /
मुंबई। भारत समेत दुनियाभर की पुलिस अंडरवर्ल्ड़ डॉन दाऊद इब्राहिम को तलाश रही हैं। दाऊद कहां हैं कोई नहीं जानता, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि पिछले हफ्ते दाऊद मुंबई आया था और किसी को कानों-कान खबर नहीं हुई। मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक दाऊद पिछले हफ्ते अपने रत्नागिरी वाले बंगले में आया था। कैसे पकड़ा जाएगा डॉन?
मुंबई से सटे रत्नागिरी में दाऊद का पुश्तैनी बंगला हैं, जिसे उसके पिता इब्राहिम कसकर ने 35 साल पहले बनाया था। आज वो बंगला सुनसान पड़ा है। कोई वहां आता-जाता नहीं। लोग कहते हैं कि वहां भूतों का बसेरा है। इसी डर की वजह से उस बंगले के आज भी लोग जाने से कतराते हैं। आम लोगों के साथ-साथ पुलिस भी यहां आने से घबराते हैं।ऐसे में खुफिया एजेंसियों और पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर दाऊद रत्नागिरी के मुम्बके गांव में अपने इस घर पर आया और आस-पास के लोगों से भी मिला। इस बात की खबर ना तो पुलिस को हुई ना खुफिया एजेंसी को। मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक दाऊद के एक पड़ोसी ने इस बात की सूचना दी है।
अखबार ने दाऊद के पुश्तैनी घर के पड़ोसी सना मुकद्दम ने इस बात की जानकारी दी कि दाऊद भेष बदलकर मुंबई आया था। उन्होंने कहा कि दाऊद अक्सर आता रहता है। दाऊद ने पड़ोस में रहने वाली एक और महिला ने बताया कि दाऊद यहां आता रहता है, लेकिन उसने ये भी बताया कि उसके घर पर भूतों का कब्ज़ा है। जो भी इस घर की तरफ आता है वो उसे अपने पास खींच लेते हैं।आपको बता दें कि इस जिले में दाऊद की कुल 15 संपत्तियां हैं। जिनकी देखभाल उसके दूर के रिश्तेदार करते हैं। दाऊद की सभी संपत्तियां उसकी मां अमीना इब्राहीम के नाम से हैं। जिन्हें इनकम टेक्स डिपार्टमेंट ने सील कर दिया है।
http://teesrijungnews.com/national/%e0%a4%96%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a4%bf%e0%a4%9b%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%b9%e0%a5%9e%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a5%87-%e0%a4%ad%e0%a5%87%e0%a4%b7-%e0%a4%ac%e0%a4%a6/http://teesrijungnews.com/national/%e0%a4%96%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a4%bf%e0%a4%9b%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%b9%e0%a5%9e%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a5%87-%e0%a4%ad%e0%a5%87%e0%a4%b7-%e0%a4%ac%e0%a4%a6/ http://teesrijungnews.com/national/%e0%a4%96%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a4%bf%e0%a4%9b%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%b9%e0%a5%9e%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a5%87-%e0%a4%ad%e0%a5%87%e0%a4%b7-%e0%a4%ac%e0%a4%a6/http://teesrijungnews.com/national/%e0%a4%96%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a4%bf%e0%a4%9b%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%b9%e0%a5%9e%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a5%87-%e0%a4%ad%e0%a5%87%e0%a4%b7-%e0%a4%ac%e0%a4%a6/
Comments