जाकिर नाईक के ट्रस्ट के खिलाफ कोई सबूत नही
[जाकिर नाईक के ट्रस्ट के खिलाफ कोई सबूत नही - The Siasat Daily] is good,have a look at it!
September 10, 2016 India, Islami Duniya, Khaas Khabar 0 Comments
अंग्रेजी अखबार दा हिन्दू के मुताबिक जाकिर नाईक और उनके ट्रस्ट इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के खिलाफ कोई आरोप साबित नही हो पा रहा है
अखबार के मुताबिक राजीव गाँधी चैरिटेबल ट्रस्ट ने जाकिर नाईक के एनजीओं से जो दान प्राप्त किया है वो नियम के अंतर्गत किसी तरह गलत नही है
Facebook पे हमारे पेज को लाइक करने के लिए क्लिक करिये
कांग्रेस ने इसी का हवाला देकर मोदी सरकार पे जोरदार हमला किया है राजीव गाँधी चैरिटेबल ट्रस्ट FCRA के अतर्गत पंजीकृत है वही इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन FRA के तहत पंजीकृत है कांग्रेस ने मोदी सरकार पे हमला करते हुए कहा कि एक केन्द्रीय मंत्री ने संविधान की उस शपत का भी उल्लंघन किया है जिसमे उसने गोपिनियता के भंग ना होने की शपत ली थी कांग्रेस का हमला रवि शंकर प्रसाद पर था
कांग्रेस ने केन्द्रीय मंत्री पे झूठ बोल के देश को गुमराह करने का इल्जाम लगाया .उधर नाईक के ट्रस्ट के स्पोक पर्सन आरिफ मालिक ने मीडिया को बताया है कांग्रेस ने उनेक द्वारा दान की गयी अनुदान राशि को इस साल जुलाई में वापस कर दिया था
Comments