इन घरेलू तरीकों से भगाएं छिपकली और कॉकरोच


इन घरेलू तरीकों से भगाएं छिपकली और कॉकरोच

घर में छिपकली और कॉकरोच का होना बहुत बड़ी परेशानी है। कोई भी अपने घर में इनको देखना पसंद नहीं करता। लोग छिपकली और कॉकरोच से छुटकारा पाने के लिए मार्किट से मिलने वाले इंस्केट और छिपकली निरोधक का इस्तेमाल करते है। इनमें  हानिकारक रसायन होते है, जो हमे नुकसान पहुंचा सकते है। अाज हम अापको कुछ घरेलू तरीके बताएंगे, जिनकी  मदद से अाप छिपकली और कॉकरोच से छुटकारा पा सकते है।  

1. अंडे के छिलके

घर के दरवाजों और खिड़कियों पर अंडे के छिलके रखने से छिपकलियां भाग जाती है क्योंकि छिपकलियों को अंडे की गंध पसंद नहीं होती।

2. लहसुन

छिपकलियों को घर से दूर रखने के लिए घर में लहसुन की कलियां टागें और लहसुन के रस का छिड़काव करें। ऐसा करने से छिपकली और कॉकरोच कभी घर में नहीं दिखेंगे।

3. तंबाकू की छोटी गोलियां

तंबाकू के पाऊडर की छोटी-छोटी गोलियां बनाएं और इन्हें माचिस की तीली या टूथपिक पर चिपका दें। फिर इसको अल्मारी या किसी ऐसे स्थान पर रखें, जहां अक्सर छिपकली या कॉकरोच दिखाई देते है।

4. प्याज

छिपकली या कॉकरोच को घर से दूर भगाने के लिए प्याज के रस का छिड़काव करें।

5. बेकिंग सोडा और चीनी

आप बेकिंग सोडा और चीनी को बराबर मात्रा में मिलाएं और खिड़की, दरवाजें पर छिड़के। 
http://m.nari.punjabkesari.in/interior-decoration/news/these-domestic-ways-keeps-the-lizards-and-cockroaches-515555

Comments