[8 राजनयिक भारत के जासूस है: पाकिस्तान - BBC हिंदी]

8 राजनयिक भारत के जासूस है: पाकिस्तान - BBC हिंदी
5 घंटे पहले
साझा कीजिए
Image copyrightAFP
पाकिस्तान ने भारतीय दूतावास के आठ अधिकारियों पर ख़ूफ़िया एजेंसी रॉ और आईबी के जासूस होने का आरोप लगाया है.
गुरुवार को पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रक्ता ने इन आठ लोगों के नाम जारी किए.
एक बयान में कहा गया है, "जैसा कि आप जानते हैं कि भारत के कई राजदूत और अधिकारी भारतीय ख़ूफ़िया एजेंसी रॉ और आईबी के लिए काम करते हैं और पाकिस्तान में कूटनीतिक कामकाज के नाम पर आतंकवाद और तबाही मचाने के काम में लगे हैं."
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक़ इनमें से छह लोग रॉ के एजेंट हैं. जबकि दो आईबी के लिए काम करते हैं.
बयान में कहा गया है कि सुरजीत सिंह नाम के जिस राजदूत को persona non-grata घोषित किया गया था वो फ़र्ज़ी पहचान पत्र के साथ आईबी अधिकारी बलबीर सिंह के अधीन काम करता था.
बयान के मुताबिक़ सुरजीत सिंह फ़र्ज़ी पहचान के लिए अब्दुल हफ़ीज़ के नाम का इस्तेमाल करते थे और ख़ुद को एक टेलीकॉम कंपनी वारिद का कर्मचारी बताते थे.
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के मुताबिक़ ये लोग कराची, सिंध, बलूचिस्तान में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहे थे.
http://www.bbc.com/hindi/international-37859784

Comments

Popular posts from this blog

"बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... ! जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !! वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... ! जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"

#Modi G ! कब खुलेंगी आपकी आंखें ? CAA: एक हज़ार लोगों की थी अनुमति, आए एक लाख-अंतरराष्ट्रीय मीडिया