बिहार सरकार ने 145 इंस्पेक्टरों का प्रमोशन कर डीएसपी बनाया
बिहार सरकार ने 145 इंस्पेक्टरों का प्रमोशन किया है। यह सभी इंस्पेक्टर अब डीएसपी हो गए हैं। सभी 1994 बैंच के डीएसपी है। प्रमोशन को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है।
ये बने डीएसपी
इसमें श्रीभगवान पासवान, सुनील कुमार दास, नवीन कुमार, अशोक कुमार आजाद,काशी नाथ मांझी, सत्यनारायण राम, सुरेंद्र पासवान, घूरण मंडल,त्रिपुरानी प्रसाद, जय प्रकाश सिंह, पंकज कुमार,जितेंद्र कुमार सिंह, मुकूल परिमल पांडेय, जय प्रकाश तिवारी, अतनु दत्ता,ममता प्रसाद, सुजीत कुमार, अजय कुमार,ओम प्रकाश, ओम प्रकाश सिंह, अरूण कुमार सुमन, अजय कुमार झा,मुकेश कुमार साहा,जाकिर हुसैन,आलोक कुमार, सुमन कुमार शर्मा, शुभेंद्र कुमार सुमन प्रभात कुमार शर्मा, देवेंद्र प्रसाद, संतोष कुमार समेत 145 शामिल हैं।
Comments