*🇮🇳 गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं 🇮🇳*
|
अत्यंत हर्ष की बात है कि आजाद भारत की जनता अपना 70वां गणतंत्र दिवस बड़े हीं धूम-धाम के साथ मनाने जा रही है। सभी सार्वजनिक जगहों पर झण्डोंतोलन, मंच से कुछ बड़ी-बड़ी बातें, देशप्रेम से ओत-प्रोत नारे, कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम और अल्पाहार वितरण के साथ कर्यक्रम की इतिश्री...।
जिंदगी बहुत छोटी है जबकि इंसान की आवश्यकताएँ अनंत... और इन अनंत आवश्यकताओं को एन-केन-प्रकारेण हासिल करने के लिये लोगों में अजब की प्रतिस्पर्धा है। स्वच्छ प्रतिस्पर्धा मानव उत्थान के लिये नित्य नये आयाम खोलते हैं लेकिन प्रतिस्पर्धा की अंधी दौड़ में मानवता और राष्ट्रीय-स्वाभिमान से सौदा कर अपनी महत्वकांक्षा की पूर्ति हेतु अपने पद और अधिकार का दुरूपयोग करने वाले लोग क्या तिरंगा के सामने स्वयं को लज्जित महसूस नहीं करते हैं। अंग्रेजो ने हमारे देश के नागरिकों के साथ काफी अत्याचार और शोषण किया था लेकिन अपने हीं राष्ट्र के लोगों के द्वारा शोषित-पीड़ित व्यक्ति के दिल से पूछिये उन पर तब क्या गुजरती है जब ...
👉🏻 वाजिब कार्य के लिये बिचौलियों की जी-हजुरी करनी पड़ती है।
👉🏻 कबीर अंत्येष्टि के लिये प्राप्त होने वाली राशि के लिये भी नज़राना देना पड़ता है।
👉🏻 कुछ डाक्टर द्वारा कमीशन के लालच में जाँच की लंबी फेहरिस्त के बाद गरीब आदमी दवाई के अभाव में मर जाता है।
👉🏻 सरकारी विद्यालय के प्रतिभाशाली बच्चों की प्रतिभा शिक्षकों के उदासीन व्यवहार के कारण निखरने से पहले दम तोड़ देती है।
👉🏻 बुढ़ापे की लाठी पेंशन और वृद्धापेंशन पर भी सरकारी बाबू लोग गिद्धनजर गड़ाये बैठे होते हैं।
👉🏻 जनता की सेवा के नाम पर सत्ता की शीर्ष पर पहुँच कर राजीनीति पार्टी और नेताजी अपने वादों को भूल जाते हैं।
*समस्याएं अनंत हैं और इन समस्याओं का समाधान बंदूक के दम पर होने वाली क्रांति से संभव नहीं हैं। इसके लिये कलम के सिपाहियों की जरूरत है। इन कलम के सिपाहियों को तैयार करने की जवाबदेही हम शिक्षकों पर है।* आइए गणतंत्र की सफलता के लिये हम सभी शिक्षक दिल से हवन करें... और अपने विद्यालय के गरीब बच्चों को एक सशक्त, सुदृढ़ और इंसानियत से सराबोर राष्ट्र हित के लिये संघर्ष करने वाले सुशिक्षित नागरिक बनाने के लिये अपने कर्तव्यों का यथासंभव पालन करें। इन्हीं शब्दों के साथ *सम्पूर्ण शिक्षक समाज और प्रत्येक भारतीय* को *बिहार पंचायत नगर प्रारंम्भिक शिक्षक संघ मूल कटिहार* की ओर से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🏻🙏🏻🙏🏻
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
*बिपिन कुमार चौधरी*
BPNPSS MUL (कटिहार)
Comments