बिहारः सीमांचल एक्सप्रेस हादसे में 7 की मौत, मुआवजे की घोषणा


SeemanchalExpress, सीमांचल एक्सप्रेस की तस्वीर, train accident, indian rail, irctc, railways, indian railwaysइमेज कॉपीरइटNEERAJ PRIYADARSHI/BBC
रविवार की सुबह बिहार के जोगबनी से दिल्ली आ रही 12487 सीमांचल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें अब तक सात लोगों के मौत की पुष्टि हुई है वहीं 24 अन्य घायल हैं. घायलों का इलाज सदर अस्पताल हाजीपुर में किया जा रहा है.
सुबह चार बजे के क़रीब हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड के महनार और सहदोई स्टेशन के बीच सहदेई बुज़ुर्ग में हुए इस हादसे में ट्रेन की 11 बोगियां पटरी से उतर गईं.
हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चला है. रेलवे ने जांच के आदेश दे दिये हैं. इस दुर्घटना के बाद कई ट्रेनों की रूट में बदलाव किये गये हैं.
SeemanchalExpress, सीमांचल एक्सप्रेस की तस्वीर, train accident, indian rail, irctc, railways, indian railwaysइमेज कॉपीरइटNEERAJ PRIYADARSHI/BBC
हादसे के बाद रेलवे ने मुआवजे की घोषणा की है. हादसे में मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख ,गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा हुई है. साथ ही इलाज का पूरा खर्च रेलवे उठाएगी.

रेल हादसे में अब तक जो पता है

  • 12487 जोगबनी-आनंद विहार सीमांचल एक्सप्रेस पटरी से उतरी
  • ट्रेन का रूटः अररिया (बिहार) के जोगबनी से आनंद विहार (दिल्ली)
  • हादसे का समयः सुबह क़रीब 4 बजे
  • हताहतों की संख्याः 7 की मौत, 32 घायल
  • दुर्घटनास्थलः हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड के महनार और सहदोई स्टेशन के बीच सहदेई बुज़ुर्ग
  • मुआवजाः मृतक के परिजन को 5 लाख, घायल को 1 लाख रुपये
SeemanchalExpress, सीमांचल एक्सप्रेस की तस्वीर, train accident, indian rail, irctc, railways, indian railwaysइमेज कॉपीरइटNEERAJ PRIYADARSHI/BBC
घटनास्थल से नीरज प्रियदर्शी बीबीसी को जानकारी दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि एसी के तीन डिब्बे पूरी तरह पलट गए हैं और अंदर कई यात्रियों के फंसे होने की आशंका है.
आपदा प्रबंधन विभाग के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बीबीसी को बताया, "अभी तक सात लोगों की मौत हुई हैं. इनमें से छह की पहचान कर ली गई है. मृतकों में तीन बिहार के खगड़िया ज़िले से और तीन पश्चिम बंगाल के यात्री हैं. एक मृतक की पहचान अभी नहीं हो सकी है. सभी घायलों को सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती कराया गया है."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस रेल हादसे पर अपनी संवेदना प्रकट की.
रेल मंत्री पीयूष योयल के साथ ही रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने इस दुर्घटना पर दुख प्रकट किया है.
SeemanchalExpress, सीमांचल एक्सप्रेस की तस्वीर, train accident, indian rail, irctc, railways, indian railwaysइमेज कॉपीरइटNEERAJ PRIYADARSHI/BBC
पीटीआई ने पूर्व मध्य रेलवे के प्रवक्ता राजेश कुमार के हवाले से बताया कि हादसा तड़के चार बजे के करीब हुआ जिसमें सीमांचल एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे हैं.
राजेश कुमार ने बताया कि हादसे में एक जनरल कोच, एक एसी कोच बी3, तीन स्लीपर कोच एस8, एस9, एस10 समेत चार अन्य कोच पटरी से उतरे हैं.
SeemanchalExpress, सीमांचल एक्सप्रेस की तस्वीर, train accident, indian rail, irctc, railways, indian railwaysइमेज कॉपीरइटNEERAJ PRIYADARSHI/BBC

घटनास्थल पहुंची एनडीआरएफ की टीम

उन्होंने बताया कि 12487 जोगबनी-आनंदविहार एक्सप्रेस दुर्घटना के वक्त तेज़ रफ़्तार से दौड़ रही थी.
राजेश कुमार के मुताबिक हादसे की जानकारी मिलते ही सोनपुर और बरौनी से डॉक्टरों की टीम को घटनास्थल पर रवाना कर दिया गया था जो घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और बचाव कार्य जारी है.
सोनपुर रेलमंडल से अधिकारियों की टीम भी मौके पर पहुंच गई है.
एडीजी रेलवे की पीआर स्मिता वत्स ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि एनडीआरएफ की दो टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई है.
SeemanchalExpress, सीमांचल एक्सप्रेस की तस्वीर, train accident, indian rail, irctc, railways, indian railwaysइमेज कॉपीरइटSHASHI KUMAR
Image captionसीमांचल एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के तुरंत बाद की तस्वीर

हेल्पलानइन नंबर

रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किये हैं. ये नंबर हैं: बरौनी- 06279232222, पटना- 06122202290/91/92, सोनपुर- 06158221645, हाजीपुर- 06224272230

Comments

Popular posts from this blog

#Modi G ! कब खुलेंगी आपकी आंखें ? CAA: एक हज़ार लोगों की थी अनुमति, आए एक लाख-अंतरराष्ट्रीय मीडिया

"बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... ! जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !! वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... ! जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"