एक और बड़े कांड का तार मुजफ्फरपुर से जुड़ गया है, खबर एक व्हाट्सएप ग्रूप से लिया गया है ।

*🚨पटना सेंट्रल मॉल से चोरी गए 70 लाख का तार जुड़ा मुजफ्फरपुर से, तह तक पहुंची पुलिस*

*पटना के सेंट्रल मॉल से हुई बड़ी चोरी का तार मुजफ्फरपुर से जुड़ गया है। इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जानें इस खबर में क्‍या है पूरा मामला। ...*

*✍🏽मुजफ्फरपुर*। पटना के सेंट्रल मॉल से हुई बड़ी चोरी का तार मुजफ्फरपुर से जुड़ गया है। इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चोरी गए लगभग 70 लाख में से 50 लाख बरामद कर लिये गये हैं। यह बरामदगी मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र से हुई है। पुलिस ने योगेंद्र साह समेत घर के सात लोगों को हिरासत में लिया है। हालांकि स्थानीय पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है।

बता दें कि यह मॉल मोकामा विधायक अनंत सिंह का है, जिसे उन्होंने किराए पर दे रखा है। रविवार को पटना के फ्रेजर रोड स्थित सेंट्रल मॉल में चोरी हुई थी, जिसमें चोरों को 69.68 लाख रुपये हाथ लगे थे। मॉल के मैनेजर सूरज साह के बयान पर कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

*गांव में ऐसे पहुंची पटना पुलिस*

ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार की रात लगभग साढ़े तीन बजे कई गाडिय़ों में सवार होकर लगभग एक दर्जन लोग गांव में पहुंचे। ग्रामीण महेंद्र मांझी को योगेंद्र साह समझ अपने कब्जे में ले लिया। उसके साथ गांव में घूमने के बाद जब असलियत का पता चली तो पुलिस टीम ने योगेंद्र साह के घर को घेर लिया। घर में सोए सभी को अपने कब्जे में लेकर पटना चली गई। ग्रामीणों को यह नहीं पता कि यह पटना पुलिस की टीम थी। गांव वाले जब औराई थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार यादव के पास पहुंचे तो उन्होंने इस तरह की बात से इन्कार किया।

*यह हुई थी घटना*

रविवार की रात चोर मॉल की चौथी मंजिल पर स्थित तिजोरी वाले कमरे का शीशा तोड़कर घुसा था। तिजोरी में लगी चाबी से उसे खोलकर 70 लाख रुपये लेकर फरार हो गया था। मॉल के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर की तस्वीर कैद हो गई थी। फुटेज में दिख रहा है कि चोर सीढ़ी के रास्ते चौथी मंजिल तक गया और इसी रास्ते बाहर निकला। घटना के वक्त मॉल का दरवाजा खुला था। चोर के चेहरे पर नकाब था। वहीं औराई थानाध्यक्ष ने बताया कि पटना पुलिस किसी को पकड़कर ले गई है, हमें जानकारी नहीं मिली है। पता लगाया जा रहा है।

*मॉल के ही बैग में ले गए रुपये*

गौरतलब है कि चोर मॉल के अंदर बिना बैग और झोले के आया था। सीसीटीवी कैमरे में दिख रहे फुटेज में चोर मॉल से ही एक नीला और लाल रंग का बैग उठाया और उसमें तिजोरी से पैसा निकालकर रख लिया। इसके बाद वह सीढ़ी से नीचे उतरा और गार्ड से रुक कर बात की और फिर वहां से बाहर निकल गया। गार्ड ने पुलिस को बताया कि नकाबपोश चोर को जब उसने टोका, तो उसने बोला कि वह यहां काम करता है। उसका काम खत्म हो गया। वह बाहर जा रहा है। हैरानी की बात है कि गार्ड ने उसका बैग चेक नहीं किया और उसे यूं ही जाने दिया। उसने पुलिस को यह भी बताया कि उसका बैग चेक करना उसका काम नहीं है। वारदात के बाद पुलिस की एक टीम ने सड़क पर लगे पटना पुलिस के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला, परंतु उसमें चोर की तस्वीर नहीं मिली। इसके बाद पुलिस निजी कैमरों को खंगाल रही है।

Comments

Popular posts from this blog

"बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... ! जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !! वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... ! जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"

#Modi G ! कब खुलेंगी आपकी आंखें ? CAA: एक हज़ार लोगों की थी अनुमति, आए एक लाख-अंतरराष्ट्रीय मीडिया