मिलिए बिहार के दूसरे माउन्टेन मैन से !माउन्टेन मैन यानी दशरथ मांझी ,यानी जब तक तोड़ेंगे नहीं ,तब तक छोडेंगे नहीं के फार्मूले पर चल कर बीपीएससी में बड़ी कामयाबी पाते हुए डीएसपी के लिए चयन पाने वाले गए सद्दाम हुसैन से ।
कहते हैं सच्ची लगन हो , बड़ा हौसला हो , पत्थर सा जिगर हो तो दुनिया की कोई ताक़त आपको लक्ष्य की प्राप्ति से रोक नही सकता , चाहे आपका लक्ष्य का स्वरुप कुछ भी हो ।
बिहारशरीफ के खासगंज के लाल सद्दाम हुसैन ,बीपीएससी 60 वीं-62 वीं परीक्षा में जिस तरह से बड़ी कामयाबी पाते हुए डीएसपी जैसे प्रतिष्ठित ओहदे को पाया है ।
अगर इरादा चट्टानी न होता, लक्ष्य छोटा होता तो BPSC द्वारा आयोजित परीक्षा में बार बार नही बैठते ।
यहां यह बता देना जरूरी है कि जनाब सद्दाम को यह कामयाबी 7 वीं बार में मिली है ।
इन्हें बीपीएससी 60 वीं -62 वीं परीक्षा में 127 रैंक है और इन्हें डीएसपी के लिए चुना गया है ।
मिडिल क्लास फैमिली से संबंध रखने वाले सद्दाम को 3 बहन और दो भाई है । भाइयों में यह सबसे छोटे हैं ।
Comments