लोक सभा चुनाव -2019✋कांग्रेस ने जारी की दो उम्मीदवारों की सूची🧾*
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने रविवार को जम्मू कश्मीर और केरल के लिए दो उम्मीदवारों की सूची जारी की है। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग से कांग्रेस ने जहां गुलाम अहमद मीर को अपना उम्मीदवार बनाया है, वहीं केरल की वडाकार सीट से के मुरलीधरन को टिकट दिया है। गौरतलब है कि मीर जम्मू प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष हैं। राज्य में छह संसदीय क्षेत्र हैं। अनंतनाग सीट के लिए तीन चरणों में मतदान होना है। कांग्रेस चुनाव समिति के प्रभारी मुकुल वासनिक ने यहां जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। इसके साथ ही पार्टी ने अब तक 316 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। यहां पढ़ें खबर- http://v.duta.us/i0RNRwAA यहां देखें फोटो- http://v.duta.us/fEDHewAA