लोकसभा चुनाव 2019: मतदान जारी, पश्चिम बंगाल वोट करने में सबसे आगे: LIVE
भारतीय लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में नौ राज्यों की 72 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है.
इसमें महाराष्ट्र की सबसे ज़्यादा 17, उत्तर प्रदेश और राजस्थान की 13-13 और पश्चिम बंगाल की आठ, मध्य प्रदेश और उड़ीसा की छह-छह, बिहार की पांच, झारखंड की तीन और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर वोट डाले जा रहे हैं.
अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक पश्चिम बंगाल वोट करने में सबसे आगे है. चुनाव आयोग के मुताबिक दोपहर 3बजे तक पश्चिम बंगाल में 65.92 फ़ीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं सबसे कम वोटिंग जम्मू-कश्मीर में हुई. यहां महज 8.42 फ़ीसदी वोट डाले गए हैं.
बीजेपी पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप
बीजू जनता दल ने ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से बीजेपी पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है.
अधिकारी को लिखी चिट्ठी में कहा गया है, "बीजेपी के गुंडों ने जैपुर संसदीय क्षेत्र में बारी संसदीय क्षेत्र के 12 बूथों को कब्ज़ा किया है."
दोपहर तीन बजे तक कितना मतदान
- बिहार 44.29%
- जम्मू कश्मीर 8.42%
- मध्यप्रदेश 54.25%
- महाराष्ट्र 40.08%
- ओडशा 49.88%
- राजस्थान 53.35%
- उत्तर प्रदेश 44.13%
- पश्चिम बंगाल 65.92%
- झारखंड 56.37%
सपा ने तेजबहादुर को बनाया कैंडिडेट
वाराणासी लोकसभा से सपा बसपा गठबंधन ने शालिनी यादव का टिकट काट कर बर्ख़ास्त बीएसएफ़ जवान तेजबहादुर यादव को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है.
इससे पहले शालिनी यादव ने वाराणसी से अपना नामांकन भर दिया था.
टीएमसी का चुनाव आयोग को पत्र
तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग ने चिट्ठी लिख कर पश्चिम बंगाल में केंद्रीय सुरक्षा बलों पर गैरक़ानूनी कार्रवाई करने और बीजेपी उम्मीदवारों के आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है.
तृणमूल कांग्रेस ने कहा है कि 'बीरभूम संसदीय क्षेत्र के डुब्राजपुर मतदान केंद्र में सुरक्षा बल के जवानों की ओर से फ़ायरिंग की गई.'
चिट्ठी के अनुसार, "केंद्रीय सुरक्षा बलों ने वोटरों में दहशत का माहौल पैदा किया है और उनसे बीजेपी के पक्ष में वोट देने को कहा."
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में हिंसा को लेकर बीजेपी ने चुनाव आयोग से मिलकर टीएमसी की शिकायत की थी.
दोपहर एक बजे तक कितना मतदान
- बिहारः 37.71%
- जम्मू-कश्मीरः 6.66%
- मध्य प्रदेशः 43.38%
- ओडिशाः 35.79%
- महाराष्ट्रः 29.18%
- राजस्थानः 44.51%
- उत्तर प्रदेशः 34.19%
- पश्चिम बंगालः 52.37%
- झारखंडः 44.90%
चुनाव आयोग के मुताबिक चौथे चरण में दोपहर 12 बजे तक 23.48 फ़ीसदी वोट डाले गए. सुबह नौ बजे तक यह आंकड़ा 10.27 फ़ीसदी था.
- सुबह 11 बजे तक बिहार में 18.26फ़ीसदी वोट डाले गए. यहां दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर में वोट डाले जा रहे हैं.
- झारखंड में सुबह 11 बजे तक 29.21 फ़ीसदी वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
- ओडिशा की छह सीटों पर सुबह 11 बजे तक 19.67 फ़ीसदी वोट डाले गए.
- वहीं पश्चिम बंगाल में 11 बजे तक 35.10 फ़ीसदी वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
- महाराष्ट्र की 17 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 16.14 फ़ीसदी वोट डाले गए.
- जम्मू कश्मीर में इस वक़्त तक 3.74 फ़ीसदी और मध्य प्रदेश में 2.62 फ़ीसदी वोट डाले गए.
Comments