बिहार में क़रीब 90 बच्चों के बाद अब लू से 71 मौतें- आज की पाँच बड़ी ख़बरें


बिहार में बच्चों की मौतइमेज कॉपीरइटGETTY IMAGES

बिहार में प्रचंड गर्मी और लू के कहर से क़रीब 70 लोगों की मौत हो गई है.
ये मौतें औरंगाबाद, गया और नवादा ज़िले में हुई हैं. औरंगाबाद ज़िले में 33, गया में 25 और नवादा में 13 लोगों की मौत लू से हुई है. कुल 71 लोगों की मौत हुई है.
बिहार सरकार ने इन आंकड़ों की पुष्टि नहीं की है लेकिन ज़िला अस्पतालों ने इसकी पुष्टि की है. राज्य के प्रधान सचिव का कहना है कि सभी मौतों की जांच के बाद ही सरकार आंकड़ा जारी करेगी.
राज्य सरकार की ओर से सभी मृतकों के परिवारों को चार-चार लाख रुपए की अनुदान राशि देने की घोषणा की गई है.
वहीं बिहार में चमकी बुखार से बच्चों की मौत का सिलसिला भी नहीं थम रहा. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ शनिवार को क़रीब 20 और बच्चों की मौत हो गई. इस बीमारी से अब तक क़रीब 100 की जान जाने की बात कही जा रही है.

नीती आयोगइमेज कॉपीरइटGETTY IMAGES

नीति आयोग की बैठकः 2024 तक 5 हज़ार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का संकल्प

नरेंद्र मोदी की नई सरकार में नीति आयोग के संचालन परिषद की पहली बैठक शनिवार को हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री ने की.
पीएम मोदी ने कहा कि देश को 2024 तक पांच हज़ार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य चुनौतीपूर्ण है, लेकिन राज्यों की मदद से इसे हासिल किया जा सकता है.
बैठक में ममता बनर्जी और चंद्रशेखर राव को छोड़कर सभी राज्यों के मुख्यमंत्री पहुंचे थे.
इस बैठक का मुख्य एजेंडा सूखे की स्थिति, कृषि समस्या को दूर करना, नक्सल प्रभाव जिलों की सुरक्षा आदि था.

डॉक्टरों की हड़तालः ममता ने मानी मांगे, डॉक्टर अड़े

डॉक्टरों की हड़तालः ममता ने मानी मांगें, डॉक्टर अड़े

कोलकाता में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल शनिवार को पांचवे दिन भी जारी रहा.
राज्य की बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था और हड़ताल के फैलाव को देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हड़ताली डॉक्टरों की सभी मांगों को पूरा करने और सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन दिया है.
ममता ने डॉक्टरों से बातचीत करने और काम पर वापस लौटने की अपील की. वहीं हड़ताली डॉक्टरों घटना वाले अस्पताल में मुख्यमंत्री को बातचीत के लिए आने और उनसे बिना शर्त माफ़ी मांगने की बात पर अड़े हैं.
उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य सरकार को डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार को एडवाइजरी जारी किया है.

सीवरइमेज कॉपीरइटAFP

गुजरातः होटल में सीवर की सफाई के दौरान सात की मौत

गुजरात के वडोदरा में एक होटल के सीवर की सफाई करने के दौरान चार सफाईकर्मी सहित सात लोगों की मौत दम घुटने से हो गई.
ज़िलाधिकारी किरण झावेरी के मुताबिक़ सफ़ाईकर्मी सीवर की सफ़ाई करने गए थे और वापस नहीं लौटे. जब वो बाहर नहीं आया तो अन्य उन्हें देखने अंदर गए थे.
इस संदर्भ में दभोई होटल के मालिक हसन अब्बास पर मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है और वो अभी फरार चल रहे हैं.

मोहम्मद बिन सलमानइमेज कॉपीरइटGETTY IMAGES

सऊदी अरब की ईरान को चेतावनी

सऊदी अरब ने कहा है कि ओमान की खाड़ी में तेल टैंकरों पर हुए हमले के विषय में 'शीघ्र और निर्याणक' क़दम उठाया जाना चाहिए.
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का कहना है कि उनका देश युद्ध नहीं चाहता लेकिन वो अपने हितों की रक्षा के लिए तैयार है.
मोहम्मद बिन सलमान ने एक अख़बार को दिए इंटरव्यू में इन हमलों के लिए ईरान को ज़िम्मेदार ठहराया.
अमरीका भी हमलों के पीछे ईरान का ही हाथ बता रहा है जबकि ईरान ने इन आरोपों से इनकार किया है.

Comments

Popular posts from this blog

#Modi G ! कब खुलेंगी आपकी आंखें ? CAA: एक हज़ार लोगों की थी अनुमति, आए एक लाख-अंतरराष्ट्रीय मीडिया

"बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... ! जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !! वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... ! जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"