नेतन्याहू अब इजरायल को मुस्लिम देशों की ताक़त से नहीं बचा सकते हैं!

नेतन्याहू अब इजरायल को मुस्लिम देशों की ताक़त से नहीं बचा सकते हैं!
Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu delivers a speech on the third day of the 54th Munich Security Conference (MSC) held at the Bayerischer Hof hotel, in Munich, southern Germany, on February 18, 2018. Global security chiefs and top diplomats attend the annual Munich Security Conference running until February 18, 2018 to discuss Syria, Ukraine and other international conflicts and crises. / AFP PHOTO / Thomas KIENZLE
0
विदेश मंत्री ने कहा है कि बैतुल मुक़द्दस अमरीका का नहीं है कि वह उसे इस्राईल को प्रदान कर दे और न ही ज़ायोनी शासन बैतुल मुक़द्दस पर स्वामित्व का दावा कर सकता है क्योंकि यह मुसलमानों और फ़िलिस्तीनी जनता का है।
पार्स टुडे डॉट कॉम के अनुसार, मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने तेहरान में विश्व क़ुद्स दिवस की रैली में कहा कि आज का संदेश यह है कि बैतुल मुक़द्दस बिकाऊ नहीं है और किसी को भी यह हक़ नहीं है कि वह मुसलमानों के पहले क़िब्ले को ज़ायोनियों के हवाले कर दे या एेसा कोई भी काम करे जिससे फ़िलिस्तीनियों के अधिकारों का हनन हो।
विदेश मंत्री ने कहा कि बड़े खेद की बात है कि उंगलियों पर गिने जा सकने वाले कुछ अरब शासक अपने लक्ष्यों को आगे बढ़ाने और हितों की रक्षा के लिए इस भ्रम में हैं कि अगर वे ज़ायोनी प्रधानमंत्री नेतनयाहू के साथ हो जाएं तो उनकी इच्छाएं पूरी हो जाएंगी लेकिन वास्तविकता यह है कि जब नेतनयाहू आयरन डोम के साथ इस्राईल की रक्षा नहीं कर पा रहे हैं तो वे इन देशों का क्या समर्थन करेंगे?
मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने कहा कि बेहतर होगा कि इस्लामी सहयोग संगठन के सम्मेलन में ईरान के बारे में निराधार दावे दोहराने के बजाए वह काम किया जाए जिसके लिए इस संगठन का गठन किया गया था और वह था बैतुल मुक़द्दस और फ़िलिस्तीन की अत्याचारग्रस्त जनता का समर्थन।
उन्होंने कहा कि आज संसार में मुसलमान यह दिखाने के लिए एकत्रित हुए हैं कि जो लोग “डील आॅफ़ द सेंचुरी” के चक्कर में हैं वे वास्तव में पश्चिम की पराजय तक पहुंच जांएगे।
साभार- https://hindi.siasat.com/news/netanyahu-never-save-israel-muslims-power-993525/
 hindi.siasat.com

Comments

Popular posts from this blog

#Modi G ! कब खुलेंगी आपकी आंखें ? CAA: एक हज़ार लोगों की थी अनुमति, आए एक लाख-अंतरराष्ट्रीय मीडिया

"बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... ! जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !! वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... ! जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"