इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp इस पोस्ट को शेयर करें Messenger साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट ANUBHAV SWARUP YADAV उत्तर प्रदेश के रायबरेली में हुए एक 'हादसे' में उन्नाव रेप मामले की पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई है. इसमें उनकी रिश्तेदार समेत दो लोगों की मौत हो गई है. हालांकि अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे के बाद कोई मामला नहीं दर्ज किया गया है. जबकि गंभीर तौर पर घायल पीड़िता और उनके वकील का इलाज किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. उधर इस हादसे पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ट्विट करके कई सवाल पूछा है. उन्होंने लिखा है, बलात्कार पीड़िता के साथ हादसा चौंकाने वाला है. इस केस में चल रही सीबीआई जांच कहां तक पहुंची है? आरोपी विधायक अब तक बीजेपी में क्यों है? वहीं उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने मीडिया से कहा है, "हम इस मामले की निष्पक्ष जांच कर रहे हैं. प्राथमिक जांच से लग रहा है कि यह ओवरस्पीड के चलते हुआ हादसा है. ट्रक चालक और मालिक दोनों को गिरफ़्तार किया जा चुका है. अगर...