Skip to main content

उन्नाव रेप: बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता ज़ख़्मी, चाची-मौसी की मौत, वकील की हालत गंभीर


रायबरेली हादसाइमेज कॉपीरइटANUBHAV SWARUP YADAV

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में हुए एक 'हादसे' में उन्नाव रेप मामले की पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई है. इसमें उनकी रिश्तेदार समेत दो लोगों की मौत हो गई है.
हालांकि अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे के बाद कोई मामला नहीं दर्ज किया गया है. जबकि गंभीर तौर पर घायल पीड़िता और उनके वकील का इलाज किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
उधर इस हादसे पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ट्विट करके कई सवाल पूछा है. उन्होंने लिखा है, बलात्कार पीड़िता के साथ हादसा चौंकाने वाला है. इस केस में चल रही सीबीआई जांच कहां तक पहुंची है? आरोपी विधायक अब तक बीजेपी में क्यों है?
वहीं उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने मीडिया से कहा है, "हम इस मामले की निष्पक्ष जांच कर रहे हैं. प्राथमिक जांच से लग रहा है कि यह ओवरस्पीड के चलते हुआ हादसा है. ट्रक चालक और मालिक दोनों को गिरफ़्तार किया जा चुका है. अगर परिवार चाहेगा तो हम मामले की जांच सीबीआई को सौंप सकते हैं."
उन्नाव पुलिस के मुताबिक़ ये 'हादसा' रायबरेली के गुरबख़्शगंज थाना क्षेत्र में हुआ है.
उन्नाव के पुलिस अधीक्षक माधवेंद्र प्रसाद वर्मा ने बीबीसी को बताया, "उन्नाव रेप मामले की पीड़िता समेत उनके दो रिश्तेदार और एक वकील एक कार में जा रहे थे. इस कार की एक ट्रक के साथ रायबरेली के गुरबख़्शगंज थाना क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त होने की ख़बर है."
उन्होंने बताया, "हादसे में दो महिलाओं की मौत हुई है. एक पीड़िता की चाची हैं और एक चाची की बहन हैं. पीड़िता और वकील की हालत गंभीर है और उनका लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है. उन्नाव पुलिस पीड़िता की मां को लेकर लखनऊ पहुंच रही है."


रायबरेली हादसाइमेज कॉपीरइटANUBHAV SWARUP YADAV
Image captionइसी ट्रक से हुई टक्कर

गुरबख्शगंज थाने के एसएचओ राकेश सिंह ने बताया कि ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया था जिसे बाद में हिरासत में ले लिया गया. उससे पूछताछ की जा रही है.
रायबरेली से स्थानीय पत्रकार अनुभव स्वरूप यादव के मुताबिक़, जिस ट्रक से पीड़िता की कार की टक्कर हुई, उस ट्रक की नंबर प्लेट से भी छेड़छाड़ की गई है.


ट्रक की नंबर प्लेटइमेज कॉपीरइटANUBHAV SWARUP YADAV

जब इस बारे में रायबरेली पुलिस अधीक्षक सुनील सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसकी फॉरेन्सिक जांच कराई जा रही है और जैसा पीड़ित परिवार चाहेगा, वैसे एफ़आईआर दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी.

भाजपा विधायक पर है रेप का आरोप

माधवेंद्र प्रसाद वर्मा के मुताबिक़ ये 'हादसा' रायबरेली में हुआ है और रायबरेली पुलिस ने ही घायलों को लखनऊ पहुंचाया है.
हालांकि रायबरेली पुलिस ने इस विषय में कोई जानकारी नहीं दी है.


भाजपा विधायक कुलदीप सेंगरइमेज कॉपीरइटFACEBOOK/IKULDEEPSENGAR

उन्नाव के बांगरमऊ से विधायक और भाजपा के नेता कुलदीप सिंह सेंगर इस कथित रेप कांड में फ़िलहाल जेल में हैं.
कुलदीप सेंगर पर उनके गाँव माखी में घर के पास ही रहने वाली जिस नाबालिग़ लड़की ने बलात्कार का आरोप लगाया है आज वही युवती 'हादसे' में घायल हुई है.


उन्नावइमेज कॉपीरइटSAMIRATMAJ MISHRA/BBC

सीबीआई इस कथित रेप कांड की जांच कर रही है. बीते साल अप्रैल में भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को गिरफ़्तार किया गया था.
बीते साल जब इस मामले को लेकर राजनीति तेज़ हुई थी तब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि किसी भी दोषी को बख़्शा नहीं जाएगा.
इस मामले में एक विवाद तब भी हुआ था जब जून 2019 में भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने सीतापुर के ज़िला जेल में कुलदीप सेंगर से मुलाक़ात की थी.
मुलाक़ात के बाद मीडिया से मुख़ातिब साक्षी महराज ने कहा था, "हमारे यहां के बहुत ही यशस्वी और लोकप्रिय विधायक कुलदीप सेंगर जी काफ़ी दिन से यहां हैं. चुनाव के बाद उन्हें धन्यवाद देना उचित समझा तो मिलने आ गया."


कुलदीप सेंगरइमेज कॉपीरइटFACEBOOK/IKULDEEPSENGA

क्या है मामला

कुलदीप सेंगर पर एक नाब़ालिग लड़की के साथ कथित तौर पर जून 2017 में बलात्कार करने का आरोप है.
पीड़ित नाबालिग लड़की ने आरोप लगाया था कि विधायक कुलदीप सेंगर ने अपने घर पर उस वक़्त उसके साथ बलात्कार किया था जब वो अपने एक रिश्तेदार के साथ उनके घर पर नौकरी मांगने गई थी.
इस मामले में उस वक़्त पीड़ित लड़की की एफ़आईआर पुलिस ने नहीं लिखी थी जिसके बाद लड़की के परिवार वालों ने कोर्ट का सहारा लिया.
उनका आरोप है कि विधायक और उनके साथी पुलिस में शिक़ायत नहीं करने का दबाव बनाते रहे हैं और इसी क्रम में विधायक के भाई ने तीन अप्रैल को उनके पिता से मारपीट भी की. इसके बाद हिरासत में लड़की के पिता की मौत हो गई.


कुलदीप सेंगरइमेज कॉपीरइटFACEBOOK/IKULDEEPSENGAR

लड़की के पिता का उनकी मृत्यु से पहले का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था विधायक के भाई और कुछ अन्य लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में उन्हें मारा-पीटा था.
पुलिस की इसी कथित निष्क्रियता और विधायक की कथित दबंगई से त्रस्त होकर पीड़ित लड़की ने सीएम आवास के बाहर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया, इस घटना के बाद ये मामला सुर्खियों में आ गया.
कुलदीप सेंगर के ख़िलाफ़ उन्नाव के माखी थाने में बलात्कार और पॉक्सो ऐक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था.
प्रशासन ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने के आदेश दिए थे और फिर सीबीआई ने ही कुलदीप सेंगर को गिरफ़्तार किया था. इस मामले में हो रही देर के चलते इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी हस्तक्षेप किया था.
बीबीसी हिंदी से साभार

Comments

Popular posts from this blog

#Modi G ! कब खुलेंगी आपकी आंखें ? CAA: एक हज़ार लोगों की थी अनुमति, आए एक लाख-अंतरराष्ट्रीय मीडिया

"बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... ! जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !! वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... ! जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"