बारिश का कहर पटना के बाद जापान में ! 70 लाख लोग प्रभावित ।

जापान पर बरसा तूफ़ानी बारिश का क़हर


जापानइमेज कॉपीरइटEPA

मूसलाधार बारिश और तूफ़ानी हवाओं ने जापान के ज़्यादातर हिस्सों को अस्त-व्यस्त कर दिया है. जापान की मौजूदा तस्वीर बीते 60 वर्षों में सबसे बदतर हालत हो सकती है.

जापानइमेज कॉपीरइटREUTERS

चक्रवाती तूफ़ान हेगीबिस राजधानी टोक्यो के दक्षिण-पश्चिम में इज़ु प्रायद्वीप की मुख्य भूमि पर स्थानीय समयानुसार शाम 7 बजे के आसपास टकराया.

जापानइमेज कॉपीरइटEPA

फिलहाल ये तूफ़ान 225 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से देश के पूर्वी तट की ओर बढ़ रहा है.

जापानइमेज कॉपीरइटEPA

तूफ़ान की वजह से जानमाल के नुकसान की ख़बरें मिल रही हैं. टोक्यो के पूर्व में स्थित चिबा में एक व्यक्ति अपनी कार पलटने की वजह से मारा गया. कम से कम 60 अन्य लोग घायल भी हुए हैं.

जापानइमेज कॉपीरइटAFP

गंभीर होते हालात के मद्देनज़र 70 लाख से अधिक लोगों को अपने घर छोड़कर सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए कहा गया है. लेकिन सिर्फ 50 हज़ार लोगों ने ही अपना घर छोड़कर जाना मुनासिब समझा.

जापानइमेज कॉपीरइटAFP

ट्रेन सेवाएं बाधित हैं, एक हज़ार से अधिक विमान हवाई अड्डों पर खड़े हैं. हज़ारों घर बिजली नहीं होने की वजह से अंधेरे में डूबे हैं.

जापानइमेज कॉपीरइटGETTY IMAGES

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि राजधानी टोक्यो में शनिवार और रविवार के बीच आधा मीटर तक बारिश हो सकती है.

जापानइमेज कॉपीरइटREUTERS

इस बात की भी आशंका है कि भारी बारिश की वजह से भूस्खलन और बाढ़ के हालात पैदा हो सकते हैं.

Comments

Popular posts from this blog

#Modi G ! कब खुलेंगी आपकी आंखें ? CAA: एक हज़ार लोगों की थी अनुमति, आए एक लाख-अंतरराष्ट्रीय मीडिया

"बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... ! जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !! वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... ! जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"