Skip to main content

इस रूसी मिसाइल की वजह से भारत पर प्रतिबंध लगा सकता है अमरीका?


इस रूसी मिसाइल की वजह से भारत पर प्रतिबंध लगा सकता है अमरीका?

इस रूसी मिसाइल की वजह से भारत पर प्रतिबंध लगा सकता है अमरीका?

अमरीका भारत पर प्रतिबंध लगा सकता है, वो भी एक मिसाइल की वजह से.
दरअसल, भारत रूस से एक मिसाइल सिस्टम ख़रीदने वाला है – जिसका नाम है एस-400. लेकिन अमरीकी अधिकारियों का कहना है कि अगर भारत ने ये ख़रीदारी की, तो उस पर अमरीकी प्रतिबंध लगने का ख़तरा है.
इसका मतलब ये है कि अमरीका और रूस के बीच की तनातनी का ख़ामियाज़ा भारत को भुगतना पड़ सकता है.
हालांकि अमरीका दौरे पर गए भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि उन्हें लगता है कि वो इस सौदे के लिए अमरीका को मना लेंगे, लेकिन उसी दिन अमरीकी विदेश मंत्रालय ने द हिंदू अख़बार को एक ईमेल के ज़रिए बताया कि ऐसा कोई भी सौदा भारत के लिए मुसीबत बन सकता है और अमरीका उस पर प्रतिबंध लगा सकता है.
इस ईमेल में अमरीकी विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने लिखा, “हम अपने सहयोगियों से अपील करते हैं कि वो रूस के साथ कोई भी ऐसा सौदा करने से बचें, जिसकी वजह से उन पर काउंटरिंग अमरीकाज़ अडवर्सरीज थ्रु सैंक्शंस एक्ट के तहत प्रतिबंध लगने का ख़तरा हो.”
वीडियो - गुरप्रीत/देवेश

Comments

Popular posts from this blog

#Modi G ! कब खुलेंगी आपकी आंखें ? CAA: एक हज़ार लोगों की थी अनुमति, आए एक लाख-अंतरराष्ट्रीय मीडिया

"बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... ! जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !! वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... ! जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"