Posts

Showing posts from December, 2019

CAA को रद्द करने की माँग करने वाला पहला राज्य बना केरल

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट FB/PINARAYI VIJAYAN केरल विधानसभा ने मंगलवार को एक प्रस्ताव पारित कर नागरिकता संशोधन क़ानून (सीएए) को रद्द करने की माँग की है. केरल सीएए के विरोध में प्रस्ताव पारित करने वाला पहला राज्य बन गया है. इससे पहले पश्चिम बंगाल जैसे कुछ ग़ैर-बीजेपी शासित राज्यों ने एलान किया था कि वो सीएए का पालन नहीं करेंगे, मगर केरल ऐसा पहला राज्य है जिसने प्रस्ताव पारित कर अपना विरोध दर्ज करवाया है. केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने इस प्रस्ताव को पेश करते हुए कहा कि सीएए 'धर्मनिरपेक्ष' नज़रिए और देश के ताने बाने के ख़िलाफ़ है और इसमें नागरिकता देने से धर्म के आधार पर भेदभाव होगा. छोड़िए ट्विटर पोस्ट @PTI_News Press Trust of India ✔ @PTI_News Kerala Assembly passes resolution demanding scrapping of the Citizenship Amendment Act (CAA) 1,369 12:50 pm - 31 दिस॰ 2019 Twitter Ads की जानकारी और गो...