राहुल गांधी का यही अंदाज़ ए बयां लोकसभा चुनाव 2019 के पहले होता तो आज नजीता कुछ और ही होता
मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं'
इससे पहले, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली में सरकार की आर्थिक नीतिओं के विरोध में बुलाई गई एक रैली में अपने 'रेप इन इंडिया' वाले बयान का ज़िक्र करते हुए फिर कहा है कि वो अपने बयान के लिए माफ़ी नहीं माँगेंगे.
उन्होंने रामलीला मैदान में कहा,"मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है. मेरा नाम राहुल गांधी है. मैं सच्चाई के लिए माफ़ी नहीं मांगूंगा. मर जाऊंगा लेकिन माफ़ी नहीं माँगूंगा."
उन्होंने कहा, "माफ़ी प्रधानमंत्री और उनके असिस्टेंट अमित शाह को मांगनी है. पहले अर्थव्यवस्था हमारी शक्ति थी...है नहीं थी. पहले 9 फ़ीसदी जीडीपी ग्रोथ रेट थी और आज प्याज़ पकड़े हुए हैं."
राहुल गांधी ने कांग्रेस की 'भारत बचाओ' रैली में अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार पर तेज़ हमले किए.
उन्होंने कहा," हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था नरेंद्र मोदी ने अकेले नष्ट कर दी. काले धन का ख़ात्मे का हवाला देकर, आपसे झूठ बोलकर नोटबंदी की. उसके बाद गब्बर सिंह टैक्स (जीएसटी)."
राहुल गांधी ने साथ ही आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री उद्योगपतियों के दम पर मीडिया में छाए रहते हैं.
उन्होंने कहा,"टीवी पर कोई एक 30 सेकेंड का विज्ञापन आता है, वो लाखों का आता है. नरेंद्र मोदी टीवी पर दिनभर दिखते हैं रोज़. इसका पैसा कौन दे रहा है? इसका पैसा वो लोग दे रहे हैं जिनको नरेंद्र मोदी आपका पैसा छीनकर दे रहे हैं."
https://www.bbc.com/hindi/india-50793009
इससे पहले, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली में सरकार की आर्थिक नीतिओं के विरोध में बुलाई गई एक रैली में अपने 'रेप इन इंडिया' वाले बयान का ज़िक्र करते हुए फिर कहा है कि वो अपने बयान के लिए माफ़ी नहीं माँगेंगे.
उन्होंने रामलीला मैदान में कहा,"मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है. मेरा नाम राहुल गांधी है. मैं सच्चाई के लिए माफ़ी नहीं मांगूंगा. मर जाऊंगा लेकिन माफ़ी नहीं माँगूंगा."
उन्होंने कहा, "माफ़ी प्रधानमंत्री और उनके असिस्टेंट अमित शाह को मांगनी है. पहले अर्थव्यवस्था हमारी शक्ति थी...है नहीं थी. पहले 9 फ़ीसदी जीडीपी ग्रोथ रेट थी और आज प्याज़ पकड़े हुए हैं."
राहुल गांधी ने कांग्रेस की 'भारत बचाओ' रैली में अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार पर तेज़ हमले किए.
उन्होंने कहा," हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था नरेंद्र मोदी ने अकेले नष्ट कर दी. काले धन का ख़ात्मे का हवाला देकर, आपसे झूठ बोलकर नोटबंदी की. उसके बाद गब्बर सिंह टैक्स (जीएसटी)."
राहुल गांधी ने साथ ही आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री उद्योगपतियों के दम पर मीडिया में छाए रहते हैं.
उन्होंने कहा,"टीवी पर कोई एक 30 सेकेंड का विज्ञापन आता है, वो लाखों का आता है. नरेंद्र मोदी टीवी पर दिनभर दिखते हैं रोज़. इसका पैसा कौन दे रहा है? इसका पैसा वो लोग दे रहे हैं जिनको नरेंद्र मोदी आपका पैसा छीनकर दे रहे हैं."
https://www.bbc.com/hindi/india-50793009
Comments