हैदराबाद रेप अभियुक्तों का 'एनकाउंटर' केस: सुप्रीम कोर्ट के जज करेंगे जांच


हैदराबादइमेज कॉपीरइटAFP

हैदराबाद 'एनकांउटर' की जाँच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज करेंगे.
सुप्रीम कोर्ट ने बलात्कार के आरोप में गिरफ़्तार किए गए चार लोगों के मारे जाने की न्यायिक जाँच की रिपोर्ट, छह महीने में पूरी करने को कहा है.
सुप्रीम कोर्ट ने एक वेटरिनरी डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में पकड़े गए चार लोगों को छह दिसंबर को गोली मारे जाने की न्यायिक जाँच के आदेश दिए हैं.
आदेश में कहा गया है कि तीन सदस्यीय जाँच पैनल सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस वीएस सिरपुरकर की अध्यक्षता में काम करेगा, इसमें मुंबई हाईकोर्ट की पूर्व जज रेखा बलदोता और सीबीआई के पूर्व निदेशक कार्तिकेयन भी शामिल होंगे.
तेलंगाना हाइकोर्ट और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग इस मामले की जाँच कर रहे थे लेकिन अब वे आगे जाँच नहीं करेंगे.

वीसी सज्जनारइमेज कॉपीरइटANI

सुप्रीम कोर्ट में और क्या कुछ हुआ?

सुप्रीम कोर्ट ने साफ़ शब्दों में कहा है कि इस मामले और कोई जाँच नहीं होगी, सिर्फ़ न्यायिक पैनल ही इसकी तफ़्तीश करेगा और छह महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगा.
जाने-माने वकील मुकुल रोहतगी तेलंगाना सरकार की ओर से अदालत में पेश हुए थे. उन्होंने बताया कि इन चार लोगों को घटनास्थल पर ले जाया गया था जहाँ उन्होंने पुलिसकर्मियों की पिस्तौल छीन ली और उनके ऊपर पत्थरों से हमला किया जिसके बाद पुलिस की रक्षात्मक कार्रवाई में उनकी मौत हो गई.
मुकुल रोहतगी ने कहा कि तेलंगाना सरकार को निष्पक्ष न्यायिक जाँच पर कोई एतराज़ नहीं है.
सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया है, याचिकाकर्ता वकील प्रदीप कुमार यादव ने पुलिस अधिकारियों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज किए जाने की मांग की थी.
याचिका दायर करने वालों का कहना था कि मोहम्मद आरिफ़, चिंताकुंता चेन्नाकेशावुलु, जोल्लु शिवा और जोल्लु नवीन की हत्या पुलिस ने आलोचना के दबाव में की थी.
इस मामले में पुलिस के वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी वीसी सज्जनार का नाम सामने आया था जब उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके एनकाउंटर के बारे में जानकारी दी थी. जानकारों का कहना है सज्जनार का नाम पहले भी ऐसी ही एक कथित मुठभेड़ में आ चुका है.
एनकाउंटर की खबर आने के बाद देश की संसद से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह इस मामले में पर चर्चा हुई, कुछ लोग इसके लिए सज्जनार की तारीफ़ कर रहे थे जबकि कई लोगों का कहना था कि ऐसा किया जाना ग़ैर-क़ानूनी है.

क्या हुआ था

छह दिसंबर को हैदराबाद के बहुचर्चित रेप कांड में पकड़े गए चारों अभियुक्तों को पुलिस ने मार दिया गया था.
हैदराबाद पुलिस के मुताबिक इन अभियुक्तों ने पुलिस जांच के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया जिसके जवाबी कार्रवाई में चारों मारे गए.
ये कथित एनकाउंटर हैदराबाद से 50 किलोमीटर दूर महबूब नगर ज़िले के चटनपल्ली गाँव में हुआ.
दरअसल शमशाबाद एरिया में 27-28 की रात को एक वेटनरी डॉक्टर को अगवा कर गैंगरेप के बाद मर्डर कर जला दिया गया था.
28 नवंबर की सुबह पुलिस स्टेशन से सटे एक इलाक़े में एक अंडर कंस्ट्रक्शन पुल के नीचे एक अधजली लाश मिलने की सूचना मिली. जिसके बाद महिला डॉक्टर के परिजनों ने आकर शिनाख़्त की.
इस घटना को लेकर देश भर में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हुए. घटना के बाद पुलिस ने 30 नवंबर को इन चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था.

Comments

Popular posts from this blog

#Modi G ! कब खुलेंगी आपकी आंखें ? CAA: एक हज़ार लोगों की थी अनुमति, आए एक लाख-अंतरराष्ट्रीय मीडिया

"बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... ! जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !! वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... ! जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"