नागरिकता क़ानून पर देशभर में हो रहे प्रदर्शन
भारत में नए नागरिकता संशोधन क़ानून के बनने के बाद से ही विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है. कहीं रैलियां निकाली जा रही हैं तो कहीं हिंसक प्रदर्शन भी हो रहे हैं. इन प्रदर्शनों में कई लोगों की जान तक जा चुकी है. देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन हो रहे हैं. देखिए उन विरोध प्रदर्शनों की कुछ झलकियां.
बिहार में नागरिकता संशोधन क़ानून के विरोध में राजद ने बिहार बंद का बुलाया था, इसी दौरान पटना के डाकबंगला चौराहे पर उमड़ी प्रदर्शनकारियों की भीड़.
विरोध प्रदर्शन के दौरान कई तरह के नारों से सजे पोस्टर बैनर भी देखने को मिल रहे हैं. ज़मीन पर रखे ये पोस्टरों की तस्वीर बिहार से है.
नागरकिता क़ानून के विरोध में यह जनसैलाब मध्यप्रदेश के जबलपुर में उमड़ा है. यहां चार थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया था.
उत्तरपूर्व में भी नागरिकता संशोधन क़ानून और एनआरसी का विरोध हो रहा है. सबसे ज़्यादा विरोध प्रदर्शन असम हो रहे हैं.
असम में एनआरसी लागू हो चुका है, और अब नागरिकता क़ानून के बनने के बाद असम में विरोध प्रदर्शन और ज़्यादा होने लगे हैं.
असम के गुवाहाटी में नागरिकता क़ानून के ख़िलाफ़ विरोध करने के लिए कई महिलाएं सड़कों पर उतरीं. विरोध प्रदर्शन के दौरान नारे लगातीं कुछ महिलाएं.
भारत की राजधानी दिल्ली में भी अलग-अलग जगहों पर नागरिकता क़ानून के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं. शुक्रवार को पुरानी दिल्ली स्थित जामा मस्जिद में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी एकजुट हुए थे.
https://www.bbc.com/hindi/india-50881033
https://www.bbc.com/hindi/india-50881033
Comments