CAB: शिलॉन्ग में चले आंसू गैस के गोले, अमित शाह ने रद्द किया दौरा, दिल्ली में जामिया के बाहर भी प्रदर्शन
नागरिकता संशोधन बिल को असम समेत पूर्वोत्तर में विरोध प्रदर्शनों के उग्र होने के बीच केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अपना पूर्वोत्तर का दौरा रद्द कर दिया है।
नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में प्रदर्शन हुआ। इससे पहले मेघालय में बिल को लेकर लोगों को उग्र तेवरों के मद्देनजर मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं पर दो दिन के लिए रोक लगा दी गई है।
https://www.jansatta.com/national/police-use-tear-gas-lathi-charge-on-protesters-who-opposed-citizenship-amendment-act-in-northeast-state-shillong-and-amit-shah-cancel-tour-of-northeast/1251939/
Comments