Jharkhand Election Result ! गुलाम नबी आजाद बोले आगामी चुनावों में भी BJP की हार होगी ....
कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election 2019) में कांग्रेस-जेएमएम-आरजेडी गठबंधन के जीत की ओर अग्रसर होने पर खुशी जताते हुए सोमवार को दावा किया कि आने वाले चुनावों में भी बीजेपी की हार होगी क्योंकि उसने सिर्फ बांटने और असल मुद्दों से ध्यान हटाने की राजनीति की है.
आजाद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ''जिस तरह से महाराष्ट्र और हरियाणा के लोगों ने बीजेपी को सबक सिखाया है, झारखंड की जनता भी उसी रास्ते पर गई है. मुझे विश्वास है कि परिणाम कांग्रेस के गठबंधन के पक्ष में होगा.''
उन्होंने दावा किया, ''आने वाले समय में जो भी चुनाव होंगे, उनके नतीजे बीजेपी के खिलाफ होंगे. इसकी वजह है. पिछले छह वर्षों में बीजेपी सरकार और प्रधानमंत्री ने खुद देश के लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया है और विवादित मुद्दों के जरिए लोगों का ध्यान असल मुद्दों से हटा दिया है. जितने भी वादे उन्होंने किए थे, वो पूरे नहीं किए.''
गौरतलब है कि झारखंड में विधानसभा की 81 सीटों पर हुए चुनाव के लिए सोमवार को मतगणना चल रही है और अब तक मिले रुझानों के अनुसार, 29 विधानसभा सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. वहीं विपक्षी जेएमएम 24, कांग्रेस 12 और आरजेडी पांच सीटों पर आगे है.
जेवीएम (पी) तीन पर और एजेएसयू भी तीन विधानसभा सीटों पर आगे चल रही हैं. नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों और रामलीला मैदान में हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का हवाला देते हुए आजाद ने कहा, ''गोलीबारी में कई लोगों की मौत हुई, कई घायल हो गए तथा पुलिस के लाठीचार्ज में कई बच्चे-बच्चियों की टांगें टूटी हैं. इस बारे में प्रधानमंत्री के मुंह से एक शब्द भी नहीं निकला.''
https://khabar.ndtv.com/news/india/jharkhand-assembly-election-result-ghulam-nabi-azad-says-bjp-will-defeat-in-upcoming-elections-also-2153107
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Comments