Posts

Showing posts from January, 2020

जामियाः वो तमंचा लहराता रहा, पुलिस हाथ बांधे खड़ी रही

Image
31 जनवरी 2020 इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट REUTERS दिल्ली की जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्रों की ओर एक युवक के पिस्तौल तानने, गोली चलाने और इस दौरान पुलिस की भूमिका को लेकर काफ़ी सवाल किए जा रहे हैं . सोशल मीडिया पर साझा किए जा रहे वीडियो में ये युवक तमंचा लहराता दिख रहा है और इस दौरान पुलिस हाथ बांधे खड़ी है. पुलिस ने हमलावर का नाम गोपाल बताया है. जबकि हमलावर ख़ुद को रामभक्त गोपाल कहता है. यह युवक रामभक्त गोपाल गोली चलाने से पहले फ़ेसबुक पर लगातार अपडेट कर रहा था. इमेज कॉपीरइट REUTERS पत्रकार विनोद कापड़ी ने पैंतालीस सैंकड का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें युवक तमंचा लहराता और गोली चलाता दिख रहा है और पुलिस ख़ामोश खड़ी देख रही है. null और ये भी पढ़ें जामिया में फ़ायरिंग करने वाला कौन? जामिया में सीएए के विरोध मार्च में एक शख़्स ने चलाई गोली जामिया की घटना पर क्या बोले अमित शाह जामिया: पुलिस ...

#Jamia हमले मामले में बड़ा खुलासा होने की आशंका ........

Image
जामिया हमले के मामले में बड़ा खुलासा, हमलावर का लाल बैग बरामद; कागजात मिले   क्राइम   Reported by  Saurabh Shukla , Edited by  Suryakant Pathak बैग में कुछ कागज मिले, एक कागज पर लिखा है, मंदिर वहीं बनाएंगे, बैग जामिया यूनिवर्सिटी के गार्ड को मिला था Updated : January 31, 2020 21:11 IST जामिया यूुनिवर्सिटी में फायरिंग करने वाले व्यक्ति का लाल रंग का बैग बरामद किया गया है. खास बातें टेस्ट पेपर मिले, जिसमें हमलावर का नाम लिखा कुछ कागजों पर भड़काऊ नारे लिखे हुए हैं बैग में किताबें, एक पर्स और कुछ कागज मिले नई दिल्ली:  जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के बाहर हुए  गोली कांड को लेकर बड़ा खुलासा  हुआ है. गोली चलाने वाले हमलावर के पास से एक लाल रंग का बैग बरामद हुआ था. यह बैग कल हमलावर अपने साथ लेकर आया था. बैग में कुछ किताबें, एक पर्स मिला और कुछ कागज मिले हैं. कुछ कागजों पर भड़काऊ नारे लिखे हुए हैं. कुछ टेस्ट पेपर भी मिले हैं जिसमें हमलावर का नाम लिखा है. एक पहचान पत्र भी मिला है जिसमें एक नाम लिखा है. बैग में क...