कोरोना वायरस से अब तक 80 लोगों की मौत: पाँच बड़ी ख़बरें
चीन के हुबेई प्रांत में कोरोना वायरस की वजह से अब तक 76 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है.
बीबीसी संवाददाता स्टीफेन मेकडोनल के मुताबिक़, पूरे चीन में कोरोना वायरस की वजह से अब तक कुल 80 लोगों की मौत हो चुकी है. 2744 लोग संक्रमित हैं. 5794 लोगों के इस वायरस से संक्रमित होने का संदेह है और तीस हज़ार से ज़्यादा लोगों को निरीक्षण में रखा गया है.
इसी बीच फ्रांसीसी स्वास्थ्य मंत्री एग्नेस बुज़िन ने कहा है कि चीनी सरकार के साथ हुए क़रार के बाद इस हफ़्ते के बीच में फ्रांसीसी नागरिकों को हवाई जहाज़ के ज़रिए फ्रांस ले जाया जाएगा.
यूरोपीय संसद में होगी सीएए पर चर्चा
यूरोपीय संसद में यूरोपियन यूनाइटेड लेफ्ट/नॉर्डिक ग्रीन लेफ्ट (जीयूई/एनजीएल) समूह ने भारत के नागरिकता संशोधन क़ानून और कश्मीर पर चर्चा के लिए प्रस्ताव पेश किया है.
इस प्रस्ताव में कहा गया है, "नागरिकता संशोधन क़ानून भारत में नागरिकता तय करने की प्रक्रिया में एक ख़तरनाक बदलाव है. इससे एक ऐसा संघर्ष जन्म लेगा जिससे कई सारे लोग देश विहीन हो जाएंगे और ये एक बड़ी मानव त्रासदी को जन्म देगा."
यूरोपीय संसद में इस हफ़्ते की 29 जनवरी को इस प्रस्ताव पर बहस होगी. इसके एक दिन बाद इस मुद्दे पर संसद मतदान करेगी.
भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से अब तक इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है.
हेलिकॉप्टर दुर्घटना में कोबे ब्रायंट की मौत
अमरीकी बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबे ब्रायंट और उनकी बेटी गियाना समेत 9 लोगों की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो गयी है.
लगातार पाँच बार के एनबीए चैंपियन ब्रायंट को बास्केट बॉल के इतिहास में सबसे महान खिलाड़ी माना जाता है.
साल 2016 में संन्यास लेने वाले ब्रायंट 20 साल लंबे अपने करियर में लॉस एंजेल्स लाकेर्स की ओर से खेलते रहे.
ब्रांयट की उपलब्धियों में साल 2008 के सबसे अहम खिलाड़ी होना, दो बार एनबीए फाइनल्स में एमवीपी की पदवी हासिल करना था. इसके साथ ही वह दो बार ओलंपिक चैंपियन भी रह चुके हैं.
ब्रायंट ने साल 2006 में टोरोंटो रैप्टर्स के ख़िलाफ़ 81 प्वॉइंट हासिल किए थे. एनबीए के इतिहास में ये किसी भी एक मैच में दूसरा सबसे हाई स्कोर है.
कश्मीर में शुरू हुआ 2G इंटरनेट
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, कश्मीर में 2 जी मोबाइल इंटरनेट सेवा बीती रात 9 बजे शुरू हो चुकी है.
इससे पहले इंटरनेट सेवा शुरु किए जाने के कुछ घंटों बाद गणतंत्र दिवस के आयोजनों के चलते इंटरनेट को बंद कर दिया गया था.
केंद्र सरकार ने बीते साल 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी बनाए जाने का फ़ैसला लिया था.
इस फ़ैसले को ध्यान में रखते हुए सरकार ने कश्मीर में इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध लगाया था.
भारत में कोरोनावायरस का मामला
राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा है कि राजस्थान में एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से पीड़ित होने की शंका उत्पन्न हुई है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, इस मरीज़ को एकांत में रखने की व्यवस्था की गयी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
Comments