कटक: लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस की मालगाड़ी से टक्कर, सात कोच पटरी से उतरे
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार ओडिशा में कटक के पास मुंबई-भुवनेश्वर लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन ने एक मालगाड़ी को टक्कर मार दी. घटना गुरुवार की सुबह सात बजे की है.
एजेंसी के अनुसार टक्कर के बाद आठ कोच पटरी से उतरे.
रेलवे अधिकारियों के इस ट्रेन दुर्घटना में किसी की मौत नहीं हुई है लेकिन 20 लोगों के घायल होने की ख़बर है.
गंभीर रूप से घायल लोगों को कटक मेडिकल कॉलेज में दाख़िल कराया गया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
Comments