अनुराग ठाकुर और परवेश वर्मा पर चुनाव आयोग की कार्रवाई
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और दिल्ली से बीजेपी सांसद परवेश वर्मा अब दिल्ली चुनाव में बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नहीं रह सकेंगे.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार चुनाव आयोग ने उनके भड़काऊ बयानों के कारण बीजेपी को निर्देश दिया है कि दोनों को इस लिस्ट से बाहर किया जाए.
दिल्ली विधानसभा का चुनाव 8 फ़रवरी को है. इसमें सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच टक्कर बताई जा रही है.
कांग्रेस भी मैदान में है लेकिन वो इन दोनों पार्टियों को कोई ख़ास चुनौती देती फ़िलहाल नज़र नहीं आ रही है.
चुनाव प्रचार के दौरान अनुराग ठाकुर ने अपने समर्थकों से 'देश को ग़द्दारों को गोली मारने' के नारे लगवाए थे.
वहीं सांसद प्रवेश वर्मा ने सीएए के विरोध में दिल्ली के शाहीन बाग़ में धरने पर बैठे लोगों के बारे में कहा था, ''वहां (शाहीन बाग़ में) लाखों लोग जमा होते हैं... दिल्ली के लोगों को सोचना होगा, और फ़ैसला करना होगा... वे आपके घरों में घुसेंगे, आपकी बहन-बेटियों के साथ बलात्कार करेंगे, उन्हें क़त्ल कर देंगे... आज ही वक़्त है, कल मोदी जी और अमित शाह आपको बचाने नहीं आ पाएंगे''.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
Comments