जज लोया का केस दोबारा खुल सकता है: महाराष्ट्र के गृहमंत्री - प्रेस रिव्यू
महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि सीबीआई के विशेष न्यायाधीश बीएच लोया की मौत की दोबारा जाँच हो सकती है.
अंग्रेज़ी के अख़बार हिंदुस्तान टाइम्स में पहले पन्ने पर छपी रिपोर्ट के अनुसार गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि जज लोया के कुछ रिश्तेदार और उनके कुछ क़रीबी लोगों से उनकी मुलाक़ात होने वाली है. मंत्री ने कहा कि इन लोगों का दावा है कि उनके पास कुछ नए सुबूत हैं.
अनिल देशमुख ने कहा कि वो ख़ुद उन दस्तावेज़ों को देखेंगे और अगर ज़रूरत पड़ी तो केस को दोबारा खोला जाएगा.
जज लोया गुजरात के सोहराबुद्दीन फ़र्ज़ी मुठभेड़ की जाँच कर रहे थे. उनकी मौत एक दिसंबर, 2014 को नागपुर में दिल का दौरा पड़ने से हुई थी. जज लोया अपने एक सहयोगी की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए नागपुर गए थे.
2017 में एक पत्रिका में एक रिपोर्ट छपी थी जिसमें कहा गया था कि जज लोया की मौत संदेहास्पद स्थिति में हुई थी. उसके बाद से ही उनकी मौत को लेकर सवाल उठने लगे और मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा.
सर्वोच्च अदालत ने कुछ भी ग़लत नहीं पाया और स्वतंत्र जाँच की मांग ख़ारिज कर दी. लेकिन महाराष्ट्र में शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी की सरकार बनते ही ये मांग दोबारा उठने लगी है.
Comments