Read in English देश Reported by ANI
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा- कई स्थानों पर अधिकारियों ने अनधिकृत रूप से ईवीएम को ले जाने की कोशिश की
Updated : February 09, 2020 09:19 IST
संजय सिंह ने EVM से छेड़छाड़ की आशंका जताई है.
खास बातें
- चुनाव अधिकारी डीटीसी की बस में हाथ में ईवीएम लिए दिखाई दिया
- 'आप' के नेताओं ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक की
- पार्टी के एमएलए और कार्यकर्ता स्ट्रांग रूमों के बाहर मौजूद रहेंगे
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को दावा किया कि उसे सूचना मिली है कि कुछ अधिकारियों ने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों (EVM) को अनधिकृत रूप से ले जाने की कोशिश की. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ANI को बताया कि "मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, प्रशांत किशोर और मैंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक की. सूचना मिली कि कई स्थानों पर अधिकारियों ने अनधिकृत रूप से ईवीएम को ले जाने की कोशिश की.''संजय सिंह ने अपने सेल फोन पर एक वीडियो दिखाया जिसमें एक चुनाव अधिकारी डीटीसी की बस में हाथ में ईवीएम लिए दिखाई दे रहा है. सिंह ने कहा कि ''यह बदरपुर के शांति निकेतन का वीडियो है. यहां लोगों ने अधिकारी को ईवीएम के साथ पकड़ा है. इसी तरह की जानकारी पूर्वी दिल्ली के शहदरा और विश्वास नगर से मिली है.'' संजय सिंह ने कहा कि ''ईवीएम सील करके सीधे स्ट्रांग रूमों में भेजी जाती हैं, फिर अधिकारियों को वे ईवीएम कैसे मिलीं.''
'आप' नेता ने कहा कि यह बड़ी घटना है जो सामने आई है. इसके बारे में चुनाव आयोग को सूचित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ईवीएम में छेड़छाड़ न हो, इसके लिए पार्टी के एमएलए और कार्यकर्ता स्ट्रांग रूमों के बाहर मौजूद रहेंगे.
VIDEO : दिल्ली चुनाव की बहस में ईवीएम से छेड़छाड़ का मुद्दा
Comments