शाहीन बाग़ मामले में सुनवाई, ट्रंप पहुंचेंगे भारत : पांच बड़ी ख़बरें
नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ दिल्ली के शाहीन बाग़ में जारी विरोध के मामले में सुप्रीम कोर्ट सोमवार को एक याचिका पर सुनवाई करेगी.
सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त वार्ताकार पैनल के सदस्य वजाहत हबीबुल्लाह ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है.
हबीबुल्लाह ने इस याचिका में शाहीन बाग़ विरोध प्रदर्शन के शांतिपूर्ण होने की बात कही है.
सुप्रीम कोर्ट में दो जजों की बैंच आज इस मामले की सुनवाई करेगी.
ट्रंप पहुंचेंगे भारत, जाएंगे आगरा
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा के लिए सोमवार को दिल्ली पहुंचेंगे.
इसके बाद डोनल्ड ट्रंप अहमदाबाद जाकर साबरमती आश्रम जाएंगे.
इसके साथ ही ट्रंप सोमवार को ही मोटेरा स्टेडियम में नमस्ते ट्रंप इवेंट में हिस्सा लेंगे.
इसके बाद वे ताजमहल का दीदार करने के लिए आगरा पहुंचेंगे.
मस्जिद की ज़मीन पर फ़ैसला लेगा यूपी सुन्नी वक्फ़ बोर्ड
उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक़्फ बोर्ड सोमवार को अपने सदस्यों की बैठक में सरकार की ओर से मस्जिद बनाने के लिए दी जाने वाली ज़मीन को लेकर फ़ैसला लेने की बात कही है.
बोर्ड के चेयरमैन ज़फर फारुक़ी ने बीते रविवार पीटीआई को बताया है, "हम अयोध्या मसले पर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले को मान रहे हैं. लेकिन बोर्ड की मीटिंग में सरकार की आवंटित की जाने वाली ज़मीन के लिए दस्तावेज़ों पर बात की जाएगी. इसके साथ ही ये फ़ैसला लिया जाएगा कि इस ज़मीन पर क्या बनाया जाना चाहिए. "
न्यूजीलैंड ने भारत को दस विकेट से हराया
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वेलिंगटन में खेले जा रहे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को दस विकेट से हरा दिया है.
इससे पहले भारतीय टीम कुल 191 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गई थी.
न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी ने सर्वाधिक पांच विकेट लिए.
उन्होंने बुमराह, ऋषभ पंत, आर. अश्विन, हनुमा विहारी और मयंक अग्रवाल को आउट किया.
इससे पहले की पारी में भारत ने पहले 165 रन बनाए थे जिसके बाद न्यूजीलैंड ने 348 रन बनाए.
इटली बॉर्डर सील करने पर फ़ैसला लेगा ऑस्ट्रिया
ऑस्ट्रियाई सरकार सोमवार को उच्चाधिकारियों की बैठक में कोरोनावायरस के संक्रमण से बचने के लिए ज़रूरी कदम उठाने पर विचार करेगी.
ऑस्ट्रिया, इटली के साथ लगने वाली अपनी सीमा को सील करने पर विचार कर रहा है.
इससे पहले ऑस्ट्रिया इटली से आने वाली एक ट्रेन में सवार दो लोगों में बुखार जैसे लक्षण दिखाई पड़ने के बाद उस ट्रेन को ऑस्ट्रिया में घुसने से प्रतिबंधित कर चुका है.
इसके साथ ही इटली से आने वाली दूसरी अन्य ट्रेनों को भी सीमा पार रोक दिया गया है.
इटली में अब तक 152 लोगों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
Comments