#CoronaVirus_India ! अब तक 39
कोरोना वायरस: केरल में सामने आए पांच नए मामले
भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. केरल में पांच और लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं.
रविवार को केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के टेस्ट में पांच लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं.
इसके साथ ही भारत में कोरोना से पीड़ित लोगों की कुल संख्या 39 हो गई है.
केके शैलजा ने बताया कि पथानामथिट्टा ज़िले में पांचों लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. इनमें से तीन लोग हाल ही में इटली से लौटे थे.
उनके संपर्क में आने की वजह से दो अन्य लोग भी वायरस की चपेट में आ गए.
इसके पहले शनिवार को भी तीन लोग कोरोना वायरस के टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे.
केरल के अलावा दिल्ली, तमिलनाडु, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद जिले में भी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ों की पहचान की गई है.
चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस की चपेट में दुनियाभर में करीब एक लाख लोग हैं. इसकी वजह से करीब 3500 लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोना वायरस की वजह से सबसे अधिक मौतें चीन में हुई हैं.
यह भी पढ़ें:
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
Comments