Posts

Showing posts from April, 2020

कोरोना वायरस: अब तक के बड़े अपडेट्स

Image
कोरोना वायरस: बच्चों में फैल रही है एक दुर्लभ बीमारी यूरोप से लेकर अमरीका में कई डॉक्टर बच्चों में एक दुर्लभ सिंड्रोम सामने आने की बात कर रहे हैं. अब तक इस तरह के 100 मामले सामने आ चुके हैं. ये एक दुर्लभ लेकिन ख़तरनाक बीमारी है जिसकी वजह कोरोना वायरस संक्रमण मानी जा रही है. इस सिंड्रोम में बच्चों के शरीर में खून पहुंचाने वाली रक्त धमनियों की दीवारों में सूजन आ जाती है. अब तक कम से कम छह देशों जैसे ब्रिटेन, अमरीका, फ्रांस, इटली, स्पेन और स्विट्जरलैंड में लगभग 100 मामले सामने आ चुके हैं. रेमडेसिविर दवा पर चीन और अमरीका का मत अलग कोरोना वायरस के इलाज़ के लिए अहम मानी जा रही रेमडेसिविर दवा पर चीन और अमरीका की राय बंटती हुई नज़र आ रही है. अमरीका के एलर्जी और संक्रामक रोगों के राष्ट्रीय संस्थान के प्रमुख डॉ. एंथनी फौची ने बताया है कि कोविड 19 से जूझ रहे मरीज़ों को एंटीवायरल दवा रेमडेसिविर देने से “एक स्पष्ट प्रभाव” नज़र आता है.वहीं, चीनी विशेषज्ञों ने कहा है कि इस दवा के प्रयोग से किसी तरह का “उल्लेखनीय चिकित्सकीय लाभ” नज़र नहीं आता है. ब्रिटेन ने जारी किए नए आंकड़े ...

जब वाइट हाउस ने अपने प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को दिया झटका तो राहुल ने क्या दिया रिएक्शन ?

Image
ट्विटर पर व्हाइट हाउस ने PM मोदी और राष्ट्रपति कोविंद को किया अनफॉलो तो राहुल गांधी का आया यह रिएक्शन...   देश   Written by  Subodh Anand Gargya गौरतलब है कि व्हाइट हाउस पीएम मोदी को 10 अप्रैल से ट्विटर पर फॉलो कर रहा था. इस तरह पीएम मोदी अकेले ऐसे विश्व के नेता थे जिन्हें व्हाइट हाउस फॉलो करता हो. Updated : April 29, 2020 22:35 IST व्हाइट हाउस के ट्विटर हैंडल द्वारा पीएम मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अनफॉलो किए जाने पर राहुल गांधी ने निराशा जताई है. नई दिल्ली:  कांग्रेस नेता राहुल गांधी का कहना है कि वे इस बात से बेहद निराश हैं कि व्हाइट हाउस के ट्विटर हैंडल ने पीएम मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अनफॉलो किया है. राहुल ने ट्वीट किया, '  मैं इस बात से निराश हूं कि व्हाइट हाउस ने हमारे राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को अनफॉलो किया है. मैं विदेश मंत्रालय से आग्रह करता हूं कि वे इस बात की ओर ध्यान दें.' Rahul Gandhi ✔ @RahulGandhi I'm dismayed by the "unfollowing" of our President & PM by...