Bihar Coronavirus LIVE Updates: बिहार के 22 जिलों में फैला कोरोना वायरस संक्रमण, पिछले चार दिनों में 100 से ज्यादा मामले सामने आए

Bihar Coronavirus Cases District-Wise, City-Wise LIVE Latest News Updates: बिहार में 22 मार्च को कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला आया था। कतर से लौटे मुंगेर निवासी एक मरीज के संपर्क में आए 11 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इस व्यक्ति की 21 मार्च को मौत हो गयी थी।

Bihar Coronavirus Cases District-Wise, City-Wise LIVE Latest News Updates: बिहार में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। स्थिति ये है कि राज्य के 38 में से 22 जिलों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है। वहीं बीते चार दिनों में संक्रमण में खासी तेजी देखी गई है, जब कोरोना के 134 नए मरीज मिले हैं। राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 277 हो गई है। वहीं दो लोगों की इस माहमारी से मौत हुई है।
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अबतक सबसे अधिक मुंगेर में 68, नालंदा में 34, पटना में 33, सिवान में 30, बक्सर में 25, रोहतास में 15, कैमूर में 14, गोपालगंज में 12, बेगुसराय में 09, गया में 06, भागलपुर एवं पूर्वी चंपारण में 05—05, अरवल में 04, नवादा एवं सारण में तीन—तीन, बांका, औरंगाबाद, वैशाली एवं भोजपुर में दो—दो तथा लखीसराय, मधेपुरा एवं जहानाबाद में एक—एक मामले प्रकाश में आए हैं ।
ADVERTISEMENT
उन्होंने बताया कि गोपालगंज जिले में कारोना वायरस संक्रमण के जो नौ मामले रविवार को सामने आए हैं, उनमें सात पुरुष (19, 60, 30, 41, 45, 60 एवं 65 वर्ष) तथा दो महिलाएं (50 एवं 60 वर्ष) हैं । संजय ने बताया कि रोहतास जिले में कारोना वायरस संक्रमण के छह मामले प्रकाश में आए हैं, उनमें चार पुरुष (06, 17, 20 एवं 66 वर्ष) तथा दो महिलाएं (32 एवं 35 वर्ष) हैं ।
उन्होंने बताया कि पूर्वी चंपारण जिला के बंजरिया और अरेराज में चार पुरुष (28, 32, 50 एवं 54 वर्ष) में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है जिनमें से तीन मुंबई से और एक दिल्ली से अपने घर लौटे थे। संजय ने बताया कि अरवल में कारोना वायरस संक्रमण के तीन मामले सामने आए हैं और तीनों मरीज पुरूष (06, 21, एवं 37 वर्ष) हैं । उन्होंने कहा कि जहानाबाद में एक पुरुष (28) में रविवार को कोराना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है ।
स्वास्थ्य प्रधान सचिव संजय कुमार के अनुसार बिहार में अब तक जितने कोरोना पॉजिटिव मिले हैं उनमें युवाओं की संख्या सबसे ज्यादा है। राज्य में मिले 251 कोरोना मरीजों में से 122 मरीज 30 वर्ष या उससे नीचे के हैं। वहीं 53 मरीज 31 से 40 वर्ष के बीच के हैं। वहीं 25 मरीज 51 से 60 वर्ष के बीच के हैं। 14 मरीज 61 वर्ष से ज्यादा के हैं।
वहीं, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के सहयोग से हेल्थ इमरजेंसी ऑपरेटिंग सेंटर की शुरुआत करने वाला बिहार देश का पहला राज्य बन गया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने बताया कि इस पोर्टल का निर्माण प्रभावित क्षेत्र के गांव को आधार मानकर बनाया गया है। इस पोर्टल पर सभी जिलों के संबंध में जानकारी होगी तथा हर जिले में कोरोना का एपिसेन्टर उस जिले के मैप पर कन्टेनमेंट जोन के अनुसार प्रदर्शित होगा।
गौरतलब है कि बिहार में 22 मार्च को कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला आया था। कतर से लौटे मुंगेर निवासी एक मरीज के संपर्क में आए 11 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इस व्यक्ति की 21 मार्च को मौत हो गयी थी।  बिहार में अब तक 16,050 नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना वायरस से संक्रमित 45 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। राज्य में कोरोना से अब तक दो मौत हो चुकी है।
जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस? । इन वेबसाइट और ऐप्स से पाएं कोरोना वायरस के सटीक आंकड़ों की जानकारी, दुनिया और भारत के हर राज्य की मिलेगी डिटेल । कोरोना संक्रमण के बीच सुर्खियों में आए तबलीगी जमात और मरकज की कैसे हुई शुरुआत, जान‍िए

LIVE BLOG


08:58 (IST)27 APR 2020
सीएम नीतीश कुमारा का निर्देश- परीक्षण सुविधा केंद्रों की संख्या और बढ़ायी जाय
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को कहा कि स्वास्थ्य विभाग हरसंभव स्रोत से वेंटिलेटर, टेस्टिंग किट, पीपीई किट, दवाओं एवं जरूरी उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। मुख्य सचिव एवं वरीय अधिकारियों के साथ कोविड-19 के संबंध में अद्यतन स्थिति की जानकारी लेने और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए नीतीश ने रविवार को कहा कि स्वास्थ्य विभाग हरसंभव स्रोत से वेंटिलेटर, टेस्टिंग किट, पीपीई किट, दवाओं एवं जरूरी उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करे ताकि आवश्यकतानुसार समुचित उपयोग हो सके, इसके लिये राशि की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी। अभी भी कोरोना उन्मूलन कोष में पर्याप्त राशि उपलब्ध है।
07:52 (IST)27 APR 2020
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमित मामलों की संख्या बढकर 277 हुई
बिहार में रविवार को कोरोना संक्रमण के 26 नये मामलों के प्रकाश में आने के साथ ही प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित मामले अब बढकर 277 हो गये हैं । स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि रविवार को गोपालगंज जिले में 09, रोहतास में 06, पूर्वी चंपारण जिले 04, अरवल एवं मुंगेर में 03-03 तथा जहानाबाद में एक कोरोना वायरस संक्रमण के मामले प्रकाश में आए हैं ।
06:28 (IST)27 APR 2020
बिहार में अब तक 16985 संदिग्ध सैंपल की जांच हुई है
बिहार में अबतक 16985 कोरोना संदिग्ध सैंपल की जांच की जा चुकी है और कोरोना संक्रमित 56 मरीज ठीक भी हुए हैं। इसके अलावा कई लोगों की अभी जांच चल रही है। साथ ही कई ऐसे लोग भी हैं, जिनकी जांच हुई है, लेकिन उनकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। ओमान से लौटे सिवान निवासी एक मरीज के संपर्क में बीते दिनों आने से अबतक 23 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। वहीं कतर से लौटे मुंगेर निवासी एक मरीज जिसकी 21 मार्च को पटना एम्स में मौत हो गयी थी, के संपर्क में आए 11 में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी ।
06:09 (IST)27 APR 2020
बिहार में सबसे अधिक मामले मुंगेर में, कुल 68 केस
बिहार मेंं कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अबतक सबसे अधिक मुंगेर में 68, नालंदा में 34, पटना में 33, सिवान में 30, बक्सर में 25, रोहतास में 15, कैमूर में 14, गोपालगंज में 12, बेगुसराय में 09, गया में 06, भागलपुर एवं पूर्वी चंपारण में 05—05, अरवल में 04, नवादा एवं सारण में तीन—तीन, बांका, औरंगाबाद, वैशाली एवं भोजपुर में दो—दो तथा लखीसराय, मधेपुरा एवं जहानाबाद में एक—एक मामले प्रकाश में आए हैं ।
05:30 (IST)27 APR 2020
बिहार वायरस तीसरी लीड मामले बिहार में कोरोना वायरस संक्रमित मामलों की संख्या बढकर 277 हुई
बिहार में रविवार को कोरोना संक्रमण के 26 नये मामलों के प्रकाश में आने के साथ ही प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित मामले अब बढकर 277 हो गये हैं । स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि रविवार को गोपालगंज जिले में 09, रोहतास में 06, पूर्वी चंपारण जिले 04, अरवल एवं मुÞंगेर में 03-03 तथा जहानाबाद में एक कोरोना वायरस संक्रमण के मामले प्रकाश में आए हैं ।
https://www.jansatta.com से साभार

Comments

Popular posts from this blog

#Modi G ! कब खुलेंगी आपकी आंखें ? CAA: एक हज़ार लोगों की थी अनुमति, आए एक लाख-अंतरराष्ट्रीय मीडिया

"बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... ! जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !! वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... ! जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"