#CoronaVirus_Phenhara_Motihari*सामाजिक संगठन युवा सहायता समिति ने घर घर जाकर लोगों के बीच किया मास्क का वितरण*
मोतिहारी,फेनहारा,इब्राहिमपुर परसौनी:- आप सभी को मालूम है कि आज विश्व की पूरी जनमानस कोरोना जैसी वैश्विक महामारी का कठिन सामना कर रही है।इससे हम या हमारा समाज भी वंचित नहीं है।
इसी कड़ी में युवा सहायता समिति ने आम जनमानस की चिंता करते हुए।इस महामारी के खिलाफ जागरूकता अभियान के तहत कोरोना के खिलाफ कैसे लड़ा जा सकता है,और इससे कैसे हम बच सकते है,इसके बारे में घर-घर जाकर लोगों को बताया साथ ही लोगों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क भी दिया गया।
लोगों के बीच मास्क वितरण कर रहे युवा सहायता समिति के संगठन प्रभारी मणिभूषण पांडेय ने बताया कि हमारे संगठन का मुख्य लक्ष्य कोरोना को हराना एवं स्वास्थ्य समाज का निर्माण ही है।और उसी दिशा में हम सभी अग्रसर भी है।हमें आशा है कि हम सभी इस माहमारी से बहुत जल्द विजयी होंगे।इस मौके पर युवा सहायता समिति के अध्यक्ष हितेश तिवारी,शिवम् सिंह,राजन कुमार,रणधीर कुमार,राजा सिंह समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।
Comments