देश Reported by Bhasha, Edited by Parinay Kumar
भारत ने मंगलवार को अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता आयोग (USCIRF) की रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा कि अमेरिकी सरकार के पैनल की 'गलत बयानी नए स्तरों पर पहुंच गई है.'
Updated : April 29, 2020 00:42 IST
धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज.
नई दिल्ली: भारत ने मंगलवार को अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता आयोग (USCIRF) की रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा कि अमेरिकी सरकार के पैनल की 'गलत बयानी नए स्तरों पर पहुंच गई है.' अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता आयोग (USCIRF) ने अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर अपनी सालाना रिपोर्ट के 2020 के संस्करण में आरोप लगाया है कि भारत में धार्मिक स्वतंत्रता के मामले में चीजें नीचे की ओर जा रही हैं और भारत में धार्मिक अल्पसंख्यकों पर हमले बढ़ रहे हैं.
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, 'हम USCIRF की वार्षिक रिपोर्ट में भारत के खिलाफ टिप्पणियों को खारिज करते हैं. भारत के खिलाफ उसके ये पूर्वाग्रह वाले और पक्षपातपूर्ण बयान नए नहीं हैं, लेकिन इस मौके पर उसकी गलत बयानी नये स्तर पर पहुंच गई है.'
यूएससीआईआरएफ ने भारत समेत 14 देशों में धार्मिक अल्पसंख्यकों पर हमले बढ़ने का आरोप लगाया था और अमेरिका के विदेश विभाग से इन देशों को 'विशेष चिंता वाले देश' घोषित करने को कहा था.
Khabar.ndtv.com से साभार
Comments
https://takeoffprojects.com/simple-java-projects-for-students
TakeoffProjects